Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत की शामिया आरजू से पाक क्रिकेटर हसन अली ने दुबई में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

बीते मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने हरियाणा की शामिया आरजू से निगाह कर लिया।

10:39 AM Aug 21, 2019 IST | Desk Team

बीते मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने हरियाणा की शामिया आरजू से निगाह कर लिया।

बीते मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने हरियाणा की शामिया आरजू से निगाह कर लिया। हसन अली और शामिया आरजू की शादी दुबई में हुई है। दोनों देशों में हसन और शामिया की शादी का विषय सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों के परिवारों में खुशी और जश्न का माहौल बना हुआ है। 
Advertisement
शादी से पहले हसन और शामिया ने प्री-वेडिंग शूट भी करवाया था जिसमें दोनों बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर इनकी प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इतना ही नहीं हसन की बैचलर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हुईं। सोशल मीडिया पर हसन और शामिया की शादी की तस्वीरें सामने आ गईं हैं। 

बता दें कि भारत के हरियाणा के नंहू जिले के गांव चंदेनी की शामिया आरजू रहने वाली हैं। लियाकत अली शामिया के पिता जो पंचायत के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं। एयर अमीरात में शामिया आरजू फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर काम करती हैं। दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में शामिया और हसन अली का निकाह हुआ। 

फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से शामिया ने ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। उसके बाद एयर अमीरात में शामिया का चयन हो गया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हसन अली रहते हैं। शामिया के परदादा के परिवार के जरिए हसन और शामिया का रिश्ता हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सरदार तुफैल रह चुके हैं जो बकौल लियाकत अली के दादा के सगे भाई थे।
यहां देखें शादी की तस्वीरें और वीडियोज-

शामिया की शादी से पहले उनके पिता लियाकत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बंटवारे के समय पाकिस्तान बहुत रिश्तेदार चले गए थे। लियाकत अली ने कहा था कि बेटी की शादी तो करनी ही है फिर चाहे ससुराल भारत में हो या पाक में हो इससे फर्क नहीं पड़ता। क्रिकेटर हसन अली को उनकी शादी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने 6 दिन की छुट्टी ही दी है। 
Advertisement
Next Article