Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान अपने ही घर में हुआ पस्त, इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हराया

पाकिस्तान और इंग्लैंड की बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन खेला जा रहा था। जहाँ इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम को ऑलआउट कर दिया और इस मैच को 26 रन से अपने नाम किया। मैच बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरी ब्रुक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

04:52 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान और इंग्लैंड की बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन खेला जा रहा था। जहाँ इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम को ऑलआउट कर दिया और इस मैच को 26 रन से अपने नाम किया। मैच बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरी ब्रुक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान और इंग्लैंड की बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन खेला जा रहा था। जहाँ इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम को ऑलआउट कर दिया और इस मैच को 26 रन से अपने नाम किया। मैच बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरी ब्रुक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 
Advertisement
पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 355 रन का टारगेट मिला था। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान टीम ने 4 विकेट खो कर 198 रन बना लिए थे और बचे दो दिन में पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 157 चाहिए थे और उसके पास 6 विकेट बचे हुए थे। क्रीज़ पर सऊद शकील और फहीम अशरफ  थे। चौथे दिन के शुरआत में ही जो रुट ने फहीम को आउट कर पाकिस्तान को पांचवा झटका दिया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पुरे किए। इसके बाद बैटिंग करने आए मोहम्मद नवाज़ ने शकील के साथ मिलकर 7वे विकेट के लिए 80 रन जोड़ कर पाक्सितान को लक्ष्य के करीब ले गए। खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को मार्क वुड ने तोड़ा। पहले उन्होंने नवाज़ को फिर शकील को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। 
इसके बाद लंच हुआ और पाकिस्तान का स्कोर 291 रन पर 7 विकेट था और क्रीज़ पर अबरार अहमद और अघा सलमान थे। लंच के बाद अबरार ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मार्क वुड के एक ओवर में तीन चौके जड़ दिए। लेकिन ठीक इसके अगले ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर कवर्स पर खड़े बेन डकेट को कैच थमा बैठे। इसके बाद मार्क वुड ने ज़ाहिद महमूद को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को 9वां झटका दिया। 10 विकेट के रूप में मोहम्मद अली को ओली रॉबिंसन ने आउट किया और मैच को इंग्लैंड की झोली में डाल दिया। अघा सलमान 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ो में मार्क वुड ने चार विकेट लिए जबकि एंडरसन और रॉबिंसन को दो-दो विकेट मिले। वहीँ पाकिस्तान की तरफ से केवल अबरार अहमद ने गेंद से  कमाल करते हुए अपने पहले ही मैच में कुल 11 विकेट हासिल किए। जबकि बल्लेबाज़ों में सऊद शकील ने पहेली पारी में 63 और दूसरी पारी में 94 रन की पारी खेली 
अगर पुरे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 281 रन बनाए और दूसरी पारी में 275 बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहेली पारी में 202 रन और दूसरी पारी में 338 रन बना पाई और इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा मुकबला भी जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मुकबला 17 दिसंबर से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 
Advertisement
Next Article