For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan के सामने दोहरी मुसीबत! बलूचिस्तान के बाद अब यहां के लोगों ने की बागावत

05:51 PM Jul 19, 2025 IST | Amit Kumar
pakistan के सामने दोहरी मुसीबत  बलूचिस्तान के बाद अब यहां के लोगों ने की बागावत
Pakistan

Pakistan अब दोहरी मार झेल रहा है. दरअसल, बलूचिस्तान के बाद अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. यहां के पठानों ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत कर दी है. वजह है सेना द्वारा वजीरिस्तान में पठानों पर हो रहा अत्याचार और जेल में बंद इमरान खान की जान को खतरा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने हाल ही में एक पत्र जारी कर कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो उसके लिए सीधे तौर पर जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का दावा है कि उन्हें रावलपिंडी की आदियाला जेल की डेथ सेल में रखा गया है और उनका बाहर की दुनिया से संपर्क पूरी तरह काट दिया गया है.

पत्नी बुशरा बीबी भी हो रही हैं प्रताड़ित

इमरान खान ने यह भी कहा है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी जेल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की जेल में बिजली काट दी गई है और किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा. इमरान की बहन का आरोप है कि सेना प्रमुख असीम मुनीर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. (Pakistan)

इमरान के बेटे भी पहुंचे पाकिस्तान

इमरान खान के दोनों बेटे जो अब तक लंदन में थे, अब पाकिस्तान लौट आए हैं और खैबर पख्तूनख्वा में चल रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. PTI ने घोषणा की है कि 5 अगस्त को पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी देखें-America का Pakistan पर चला चाबुक, TRF को आतंकी संगठन किया घोषित, क्या बोले Defence Experts?

पठान समुदाय की नाराजगी

पाकिस्तान की कुल जनसंख्या में करीब 18 प्रतिशत पठान हैं. अधिकतर पठान खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान सीमा से लगे इलाकों में रहते हैं. यह इलाका इमरान खान की पार्टी पीटीआई का गढ़ माना जाता है. मौजूदा हालात को देखते हुए यहां की सरकार भी अब खतरे में नजर आ रही है. (Pakistan)

बलूचिस्तान में पहले से अशांति

बलूचिस्तान में पहले से ही हालात काफी खराब हैं. जनवरी से जून 2025 के बीच बलूच लड़ाकों ने करीब 286 हमले किए, जिनमें 780 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. हाल ही में प्रसिद्ध कव्वाली समूह साबरी ब्रदर्स के तीन सदस्यों की हत्या ने देशभर में हलचल मचा दी.

यह भी पढ़ें-Pakistan में पल रहे इतने आतंकी संगठन, अमेरिका ने TRF के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×