पाकिस्तान ने दिया चीन को एक बड़ा झटका, बिगो ऐप पर लगाया प्रतिबंध और टिकटॉक को भी दी अंतिम चेतावनी
पाकिस्तान ने अश्लील और अनैतिक सामग्री दखिने पर बीगो को प्रतिबंधित किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था।
12:55 PM Jul 21, 2020 IST | Desk Team
इमरान खान सरकार ने अपने ‘सदाबहार सखा’ चीन को बड़ा झटका देते हुए बीगो ऐप को प्रतिबंधित करने के साथ ही टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की तरफ से सोमवार देर रात जारी बयान में बीगो एप की लाइव स्ट्रीमिंग को प्रतिबंधित करने के साथ टिकटॉक को ‘अंतिम चेतावनी’ दी है।
Advertisement
पाकिस्तान ने अश्लील और अनैतिक सामग्री दखिने पर बीगो को प्रतिबंधित किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था। लाहौर उच्च न्यायालय में पिछले हफ्ते एक याचिका दायर करके टिकटॉक पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह ऐप आधुनिक समय में बहुत बड़ा बुराई है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और रेटिंग की लालच में पोर्नोग्राफी का बड़ा स्रोत बन गया है।
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी शिकायत में कहा गया है कि टिकटॉक और बीगो के बारे में समाज के विभिन्न तबकों से शिकायत मिली थी। सरकार कि तरफ से कहा गया कि दोनों ही ऐप की ओर से आया जवाब संतोषजनक नहीं है। इसके बाद सरकार ने बीगो को बैन कर दिया और टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी गई है। इससे पहले इमरान खान सरकार ने ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम पबजी पर प्रतिबंध का ऐलान किया था। सरकार ने इस गेम को इस्लाम विरोधी बताते हुए कहा था कि इस गेम से युवाओं को लत लग जाती है।
Advertisement