टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पाकिस्तान सरकार ने किरणबाला के वीजें में की एक साल की बढ़ौतरी

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरकार ने सीमावर्ती कस्बे बटाला से कुछ माह पहले धार्मिक यात्रा के दौरान गुरूधामों में माथा टेकने गई किरणबाला उर्फ आमना बीबी के वीजे

06:46 PM Oct 05, 2018 IST | Desk Team

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरकार ने सीमावर्ती कस्बे बटाला से कुछ माह पहले धार्मिक यात्रा के दौरान गुरूधामों में माथा टेकने गई किरणबाला उर्फ आमना बीबी के वीजे

लुधियाना-बटाला : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरकार ने सीमावर्ती कस्बे बटाला से कुछ माह पहले धार्मिक यात्रा के दौरान गुरूधामों में माथा टेकने गई किरणबाला उर्फ आमना बीबी के वीजे में एक साल की बढ़ौतरी कर दी है। हालांकि इस वीजे की अवधि 23 अक्तूबर को खत्म होने जा रही थी।

स्मरण रहे कि होशियारपुर की किरण बाला धार्मिक तीर्थ स्थान की यात्रा के लिए पाकिस्तान गई थी, जहां उसने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया एजेंसी की कारगुजारी और काबिलियत पर सवालिया निशान लगाते अपने बच्चों और ससुराल का त्याग करते हुए लाहौर के ही एक मुस्लिम शख्स मोहम्मद आजम के साथ निकाह कर लिया था।

अमरिंदर ने कांग्रेस आलाकमान को बताया- पंजाब में नहीं चाहते कोई गठबंधन

किरणबाला से आमना बीबी बनी होशियारपुर के गांव गढ़शंकर की किरणबाला ने अपने वकील के माध्यम से लाहौर हाईकोर्ट में पाटीशन दायर करके पाकिस्तानी मंत्रालय से पाकिस्तान की नागरिकता दिए जाने की मांग कर रखी है। बताया जा रहा है कि किरणबाला के वकील ने अदालत में 2 दरखास्तें पेश की है। एक में अपीलकर्ता द्वारा वीजा बढ़ाए जाने की मांग की गई थी जबकि दूसरी में पाकिस्तानी नागरिक एक्ट 1951 के सेक्शन 10- 2 के मुताबिक नागरिकता दिए जाने की मांग की है।

स्मरण रहे कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा 23 अप्रैल से उसके वीजे में 6 महीने के लिए बढ़ौतरी की गई थी। विवरण के मुताबिक बैसाखी के अवसर पर धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनकर भारत से पाकिस्तान पहुंची किरणबाला ने इस्लामाबाद के मदरसा जामिया नाइनिया के प्रबंधक रागीब नाइमी के पास इस्लाम कबूल करने उपरांत लाहौर की पिछड़ी आबादी हजरवाल के निवासी मोहम्मद आजम के साथ निकाह किया था। धर्म परिवर्तन के सर्टिफिकेट से किरण द्वारा हजरवाल की नसीह अख्तर ने बतोरे गवाह हस्ताक्षर किए थे।

किरणबाला के पति नरेंद्र सिंह की भारत में नवंबर 2013 के दौरान एक सडक़ दुर्घटना में मौत हुई थी और वह अपने पीछे 3 बच्चे इंद्रजीत कौर, अर्जुन सिंह और गुरमीत सिंह को छोड़ गया है। जिनको किरणबाला उर्फ आमना ने पाकिस्तान पहुंचकर अपनी मासी के बच्चे बताया है।

पंजाबी हेरीटेड फांउडेशन की प्रधान बीबी दविंद्र कौर कंवल ने किरणबाला को भगौड़ा और उसके तीन बच्चों की अपराधी बताते हुए कहा कि उक्त औरत ने धार्मिक यात्रा की आड़ में गलत कार्यवाही करते हुए अपने पेट के जन्मे तीनों बच्चों को अपनी मासी के बच्चे बताते हुए पाकिस्तान की अदालत में झूठ बोला है। जिसके आधार पर पाकिस्तान सरकार को उसका वीजा खत्म करके तुरंत वापिस भारत भेज देना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Next Article