W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवा खेल को बनाएं जुनून और रहें नशे से दूर: तिवारी

NULL

01:53 PM Dec 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

युवा खेल को बनाएं जुनून और रहें नशे से दूर  तिवारी

पूर्वी दिल्ली: भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 16वें दिन दिल्ली के 7 खेल मैदानों, पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर, किशकुंज खेल परिसर, साकेत खेल परिसर, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम अशोक विहार, हरी नगर खेल परिसर, रोहिणी खेल परिसर, तालकटोरा खेल परिसर पर 13 मैचों का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी दिल्ली खेल परिसर पर हुए मैच में अशोक नगर ने पहले खेलते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए शिव विहार की टीम ने 9.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही 96 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Advertisement

इसके साथ ही शिव विहार की टीम उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सर्वोच्च दो टीमों की श्रेणी एवं प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। किशन कुंज खेल परिसर में हुए मैचों में सिद्धार्थ नगर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए व 156 रनों का लक्ष्य दरियागंज की टीम के सामने रखा, जवाब में खेलने उतरी दरियागंज की टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन ही बनाए और सिद्धार्थ नगर ने यह मैच 14 रन से जीत लिया। दूसरे मैच में दल्लूपुरा की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए और 156 रन का लक्ष्य आईपी एक्सटेंशन की टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में आईपी एक्सटेंशन की टीम ने 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना सकी।

Advertisement

तालकटोरा खेल परिसर में मानसरोवर पार्क की टीम समय पर नहीं पहुंची जिसकी वजह से आयोजन समिति ने गोल मार्केट को वाक ओवर दे दिया। इसी मैदान पर आयोजित दूसरे मैच में मालवीय नगर की टीम ने निर्धारित 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 124 रन बनाए एवं 125 रन का लक्ष्य ग्रेटर कैलाश की टीम के सामने रखा। ग्रेटर कैलाश की टीम ने निर्धारित 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

Advertisement

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी  की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×