W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान की मलेशिया में हुई भारी बेइज्जती, PIA का विमान कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त

मलेशियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को जब्त कर लिया।

04:54 PM Jan 15, 2021 IST | Ujjwal Jain

मलेशियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को जब्त कर लिया।

पाकिस्तान की मलेशिया में हुई भारी बेइज्जती   pia का विमान कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त
मलेशियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को जब्त कर लिया। ऐसा विमान के लीज के बकाये का भुगतान नहीं करने की वजह से किया गया। 
जियो न्यूज की रिपोर्ट ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा, ‘एक स्थानीय मलेशियाई अदालत के आदेश पर पीआईए विमान को जब्त कर लिया गया।’पीआईए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से जब्त बोइंग -777 सहित दो विमान किराए पर लिए थे। 
विमान को तब जब्त किया गया, जब यात्री इसमें पहले ही सवार हो चुके थे। सूत्रों ने कहा कि विमान का 18 सदस्यीय स्टाफ भी जब्ती के कारण कुआलालंपुर में फंसा हुआ है, और अब प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। 
एक ट्विटर पोस्ट में, पीआईए ने कहा, ‘यात्रियों की देखभाल की जा रही है और उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है।’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×