W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

India vs England, Day 3, 5th Match :तीसरे दिन पहले सत्र में जॉनी बेयरस्टो का फिर चला बल्ला,इंग्लैंड 6 विकेट पर 200 रन

बर्मिंघम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पहले सत्र में मात्र 1 विकेट खास कर 116 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो शतक के नजदीक पहुंच चुके है और 113 बॉल खेल कर 91 रन पर क्रीज़ पर ठीके हुए है।

06:00 PM Jul 03, 2022 IST | Desk Team

बर्मिंघम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पहले सत्र में मात्र 1 विकेट खास कर 116 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो शतक के नजदीक पहुंच चुके है और 113 बॉल खेल कर 91 रन पर क्रीज़ पर ठीके हुए है।

india vs england  day 3  5th match  तीसरे दिन पहले सत्र में जॉनी बेयरस्टो का फिर चला बल्ला इंग्लैंड 6 विकेट पर 200  रन
Advertisement
 बर्मिंघम में खेले जा रहे पाँचवाँ टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पहले सत्र में मात्र 1 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो शतक के नजदीक पहुंच चुके है और 113 बॉल खेल कर 91 रन पर क्रीज़ पर ठीके हुए है। 
Advertisement
 वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ सैम बिल्लिंग्स 17 बॉल खेल कर 7 रन बना कर दे रहे है। इस सत्र में भारत को केवल एक विकेट मिला जोकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में आया। स्टोक्स को शार्दुल ठाकुर बुमराह क हाथ कैच आउट कराया। स्टोक्स ने 36 बॉल पर 25 रन बनाए। हालाँकि शामी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने स्टोक्स का आसान कैच ड्राप कर दिया था। जहाँ एक तरफ बाकि बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ो के आगे रन बनाने में जूझ रह है वहीं जॉनी बेयरस्टो आक्रामक रूप अपना चुके है और अपनी 91 रन की पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगा चुके है अभी तक।
जॉनी बेयरस्टो पिछले 4 मैच की 7 परियों में यह चौथी बार 50 से अधिक रन बना चुके है जिसमे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। अगर जॉनी बेयरस्टो ऐसे ही खेलते रहे तो इस मैच को भारत से इंग्लैंड की ओर खिंच ले जाएंगे। हमने इसे पहले  बेयरस्टो का कमाल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ देख चुके है। इसीलिए भारत को जॉनी बेयरस्टो को जल्द-जल्द आउट करना होगा। भारत के पास अभी 216 रन की लीड है। हालाँकि लंच से ठीक 15 मिनट पहले बारिश ने एक बार फिर खेल में रुकावट डाली।
Advertisement
इसे पहले भारत ने पहले इनिंग में 416 रन बानए जिसमें ऋषब पंत शानदार 146 रन की पारी खेली और सर जडेजा ने 104 की पारी खेली। जब एक समय पर भारत का स्कोर 98  रन पर 5 विकेट खो कर संघर्ष कर रहा था तब इन दोनों ने पारी को संभाला और स्कोर को 400 के पार पहुँचाया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×