For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan: इमरान खान ने कहा- पाकिस्तान में आ रही है क्रांति

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का मार्च चौथे दिन में प्रवेश करने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा…

02:58 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का मार्च चौथे दिन में प्रवेश करने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा…

pakistan  इमरान खान ने कहा  पाकिस्तान में आ रही है क्रांति
पाकिस्तान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) का मार्च सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है और साथ ही पार्टी की कमान संभाल रहे और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने स्पष्ट किया कि देश में हो रही क्रांति को देखने के बाद और इसी का एकमात्र सवाल है मार्च के पूर्ण रूप से माध्यम से क्या आएगा मतदान या रक्तपात ।
Advertisement
इमरान ने ट्वीट करके कही यह बड़ी बात 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ने ट्विटर पर जीटी रोड पर पीटीआई के मार्च में भाग लेने वाले लोगों के दृश्य साझा किए। पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, जीटी रोड पर हमारे मार्च के साथ जनसमुद्र। छह महीने से मैं देश में क्रांति देख रहा हूं। केवल सवाल यह है कि क्या यह मतपेटी के माध्यम से आएगा या रक्तपात के माध्यम से विनाशकारी होगा?
Pakistan PM Imran Khan Addressing Nation Highlights A Day Ahead Of Trust  Vote | अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान की लोगों से सड़कों पर  उतरने की अपील, अमेरिका को
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक  साधोकी में मार्च के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थाओं ने चोरों का समर्थन करने का फैसला किया, जिसके कारण उन्होंने राष्ट्र का समर्थन खो दिया। खान ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ देश के अपराधी थे, जबकि पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी देश की सबसे बड़ी बीमारी थे। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह समय उनके भाग्य को बदलने और सच्चाई के साथ चलने का है। खान ने कहा, ये अत्याचारी हमें भय की मूर्ति की पूजा कराते हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×