Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तानी एयर होस्टेस का बड़ा कारनामा! विदेशी करेंसी की तस्करी करते हुए पकड़ी गई रंगे हाथों

10:00 PM Jul 29, 2024 IST | Ritika Jangid

Pakistani Air hostess : कुछ समय पहले करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की एक 'क्रू' नामक फिल्म आई थी। जिसमे वह पैसा कमाने के लिए दुबई सोना स्मगल करने लगती है। ये बेशक एक फिल्मी कहानी थी लेकिन एयर होस्टेस असल जिंदगी में भी कई बार सोना या नोटों के बंडल स्मगल कर चुकी हैं। तस्करी से जुड़ी कई खबरें आए दिन सुनने को मिल जाती है।

Advertisement
Source-Google Images

ऐसी ही एक खबर फिर सामने आई है जहां पाकिस्तान की सरकारी विमान कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर होस्टेस को डॉलर (Pakistani Air hostess ) और रियाल जैसी विदेशी करेंसी की तस्करी करते हुए रंगे हांथों पकड़ा गया है। एयर होस्टेस इसकी तस्करी मोजे में छिपाकर रही थी।

सामने आया एयर होस्टेस का वीडियो

एयर होस्टेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जांच एजेंसी के कर्मचारी उसके मोजों से नोटों की गड्डी निकालते नजर आ रहे हैं। बता दें कि एयर होस्टेस को पाकिस्तान अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। एयर होस्टेस को सीमा शुल्क अधिकारियों (Pakistani Air hostess) ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) और इमीग्रेशन के सहयोग से पकड़ा। फिलहला एजेंसियां अब इस बात की जांच करने में जुटी हैं कि यह एयर होस्‍टेस इससे पहले भी तस्‍करी कर चुकी है या नहीं।

जुराबों से मिली नोटों की गड्डियां

Pakistani Air hostess: एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस के पास से 37318 डॉलर (3124356 भारतीय रुपए) और 40000 सऊदी रियाल (892653 भारतीय रुपए) बरामद किए गए हैं। यह एयर होस्‍टेस लाहौर से जेद्दा जाने वाली पीआईए की उड़ान में जाने वाली थी। लेकिन अधिकारियों (Pakistani Air hostess) को उसकी चाल कुछ अजीब लगी। जिसके बाद संदेह के आधार पर उसे रोका गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो पता लगा कि वह विदेशी करेंसी की तस्करी करने वाली थी।

ये वीडियो @GRajaG260940 नाम की आईडी ने शेयर की है।

कई पासपोर्ट के साथ पकड़ी गई एयर होस्टेस

पीआईए की फ्लाइट पीके-789 से टोरंटो पहुंची हिना सानी को कनाडा के इमिग्रेशन (Pakistani Air hostess) अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था। उसके सामान में अलग-अलग लोगों के कई पासपोर्ट मिले थे। बता दें कि अपने पासपोर्ट के अलावा किसी और के पासपोर्ट के साथ यात्रा करना अंतरराष्ट्रीय अपराध है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article