पाकिस्तानी पत्रकारों ने की बेवकूफाना हरकत, श्रीलंकाई खिलाड़ी से पूछ लिया ये सवाल, देखें वायरल वीडियो
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान में खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जहां दूसरे दिन का खेल बारिश
06:24 AM Dec 13, 2019 IST | Desk Team
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान में खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जहां दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रूक गया। सिर्फ 16.2 ओवर का ही खेल दूसरे दिन खेला गया। खेल के बाद ऐसा कुछ हो गया जिसके बाद क्रिकेट फैन्स और खिलाड़ियों को हंसने का मौका मिल गया।
Advertisement
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी निरोशन डिकवेला दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे जहां उनसे एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। वैसे तो उस पत्रकार की बोलती बंद निरोशन डिकवेला के जवाब से हो गई।
पाकिस्तान के पत्रकार की बेबकूफी
निरोशन डिकवेला जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए तो वहां उनसे पाकिस्तानी पत्रकार ने धनंजय डी सिल्वा समझकर सवाल कर लिया। दरअसल पत्रकार को पता नहीं था कि वह निरोशन डिकवेला हैं। उनसे पत्रकार ने पूछा, क्या आप इस पारी में शतक के बारे में सोच रहे हैं?पत्रकार को डिकवेला ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं डिकवेला हूं, डी सिल्वा नहीं, मैं पहले ही 33 रन बनाकर आउट हो गया हूं। शायद दूसरी पारी में शतक लगाऊं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सारे ही पत्रकार डिकवेला के इस जवाब पर हंसने लगे। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
खेल में खलल डाला बारिश ने
पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने सुबह पांच विकेट पर 220 रनों पर अपनी पारी आगे शुरु की और 275 रन पांच विकेट पर 7.5 ओवर तक बनाए और बारिश आ गई। बारिश के कारण मैच में जल्दी लंच कर दिया गया। उसके बाद खेल दो घंटे 43 मिनट तक रुका फिर शुरु किया गया।
हालांकि उसके बाद भी दस ही ओवर हुए। इस दौरान श्रीलंका के निरोशन डिकवेला 33 रन बनाकर आउट हो गए और खेल को तीन बजकर 30 मिनट पर खराब रोशनी की वजह से रोक दिया गया। खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 263 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। उस दौरान क्रीज पर धनजंय डी सिल्वा 72 रन और दिलरुवान परेरा दो बनाकर खेल रहे थे।
Advertisement