Pakistan के सिंध में सड़क हादसों ने ली 10 लोगों की जान, 60 घायल
Pakistan के सिंध प्रांत में रविवार का दिन दर्दनाक हादसों का गवाह बना, जब दो अलग-अलग road accidents में 10 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, एक हादसा थट्टा जिले में हुआ जबकि दूसरा हादसा खैरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
पिकनिक मनाने निकली बस ने छीनी 6 जिंदगियां
पहली दुर्घटना थट्टा जिले में हुई, जहां एक तेज रफ्तार बस पलट गई। इस बस में दर्जनों लोग सवार थे जो पिकनिक मनाने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही है।
Pakistan: यात्री बस पलटी
दूसरी दुर्घटना खैरपुर जिले में हुई, जहां कराची से मनसेहरा जा रही एक यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बस लंबी दूरी की यात्रा पर थी और अधिक भीड़ के साथ चल रही थी। रास्ते में बस अचानक असंतुलित हो गई और पलट गई।
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे। घायलों को फौरन स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।
Pakistan में पहले भी हो चुके हैं ऐसे दर्दनाक हादसे
यह कोई पहला मौका नहीं है जब Pakistan की सड़कों पर इस तरह की भयावह दुर्घटनाएं हुई हों। जुलाई महीने की शुरुआत में ही पंजाब प्रांत में एक यात्री बस और ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। वह हादसा मुजफ्फरगढ़ जिले में हुआ था, जब बस सुबह के समय ट्रेलर से टकरा गई थी।
उस दुर्घटना में मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को उन्नत इलाज के लिए मुल्तान भेजा गया था, जबकि बाकी घायलों का इलाज मुजफ्फरगढ़ के जिला अस्पताल में किया गया।
सड़क हादसों के पीछे की वजहें
Pakistan में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और वाहन चालकों की लापरवाही मानी जाती है। खराब सड़कें और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी भी इन हादसों को बढ़ावा देती है। स्थानीय प्रशासन बार-बार चेतावनी और जागरूकता अभियान चलाता है, लेकिन फिर भी सड़क हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है।
अप्रैल में भी सिंध में बड़ा हादसा
अप्रैल महीने में भी सिंध प्रांत में ऐसा ही बड़ा हादसा देखने को मिला था। जमशोरो जिले में एक यात्री वैन सड़क से फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरी थी। इस दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों में चार मासूम बच्चे शामिल थे जबकि घायलों में महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में थे।
बड़ा सवाल
लगातार हो रही इन सड़क दुर्घटनाओं ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोग सड़क सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम और सख्त कानून की मांग कर रहे हैं। Pakistan में हर महीने ऐसी कई दुर्घटनाएं होती हैं, जो लोगों की जान लेती हैं और सैकड़ों परिवारों को तबाह कर देती हैं।
सरकार के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ड्राइवरों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए और खराब सड़कों की मरम्मत की जाए ताकि आगे ऐसी घटनाओं से लोगों की जान बचाई जा सके।