Pakistan: इमरान खान पर बड़ा हमला, आजादी मार्च के दौरान हुई फायरिंग , पैर पर लगी गोली
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया
05:53 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की तकलीफे कम होने का नाम नहीं ले रही है। जियों न्यूज के मुताबिक इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर- ट्रक पर हमला कर दिया गया । हालांकि, इस दौरान उनके पैर में कथित तौर से गोली लग गई है। इस बात की जानकारी मीडिया की ओर से साझा की गई है।
Advertisement
इमरान खान के दाहिने पैर में लगी गोली
जानकारी के मुताबकि यह पता चला है कि यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई। जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। हमले के समय वह जिस कंटेनर में सवार थे, उससे उतार कर पुलिस उन्हें एक बुलेट प्रूफ वाहन में ले गई।

Advertisement
इमरान खान हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। शुरु में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है। ऐसी भी खबरें हैं कि खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।
Advertisement