पाकिस्तान : प्रधानमंत्री इमरान के बाद पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुत्रदार को भी विपक्ष की नारात्रगी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को पेश किया गया।
03:00 PM Mar 28, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुत्रदार को भी विपक्ष की नारात्रगी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को पेश किया गया। न्यूत्र इंटरनेशनल के अनुसार मुख्यमंत्री बुत्रदार के खिलाफ पंजाब विधानसभा में 126 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये। हस्ताक्षर करने वालों में राणा मसहूद, रमत्रान सिद्दीकी, मलिक अहमद और मियां नसीर भी शामिल थे।
Advertisement
मुख्यमंत्री पंजाब को संविधान के अनुसार नहीं चला रहे
अविश्वास प्रस्ताव में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उस्मान बुत्रदार ने सदन के बहुमत का विश्वास खो दिया है।’’ उन्होंने कहा गया कि मुख्यमंत्री पंजाब को संविधान के अनुसार नहीं चला रहे हैं और उन्होंने प्रांत के लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन दिया है। मुख्यमंत्री को इस अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए 182 सदस्यों और कम से कम 31 सांसदों के समर्थन की दरकार है।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान भी नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं और उनकी सरकार के भविष्य पर भी तलवार लटक रही है।
Advertisement