Pakistan News Updates: तालिबान का दावा...ISIS को पनाह दे रहा है PAK, 58 सैनिक ढेर, 25 चेक पोस्ट पर कब्जा
Pakistan News Updates: अफगान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी जारी है। तालिबान शासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि डूरंड रेखा के पास अफगान बलों द्वारा किए गए जवाबी अभियान के दौरान 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। रात को अभियान के दौरान 20 पाकिस्तानी सुरक्षा चौकियां नष्ट कर दी गईं और कई हथियार जब्त किए गए। वहीं दूसरी तरफ तालिबान के 9 लड़ाकों की मौत की खबर है और लगभग 18 घायल हुए है।
Pakistan News Updates

तालिबान शासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस की हार के बाद उसने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अपने अड्डे स्थापित करने शुरू कर दिए। खैबर पख्तूनख्वा में आईएसआईएस के के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं और कराची, इस्लामाबाद हवाई अड्डों के ज़रिए वहाँ लाया जा रहा है।
#WATCH | Delhi | Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi says, "... I met the Minister of External Affairs of India and talked about economy, trade, and other issues. During the meeting, the EAM of India announced the upgrading of their mission in Kabul to Embassy level… pic.twitter.com/CdbCEKDEVg
— ANI (@ANI) October 12, 2025
Pakistan Afghanistan Border Clash
तालीबान ने दावा किया कि अफगानिस्तान में हाल ही में हुए आईएसआईएस के हमले खैबर पख्तूनख्वा स्थित इन ठिकानों से किए गए थे और उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से आईएसआईएस के के प्रमुख सदस्यों को काबुल को सौंपने का आग्रह किया। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का अनुरोध किया था। लेकिन, तालिबान शासन ने पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।
Afghanistan Attack Pakistan

इस्लामी अमीरात के प्रवक्ता मुजाहिद ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान पर हमला किया जाएगा तो जवाब भी कड़ा दिया जाएगा। इसी बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के चलते अपनी काबुल यात्रा को भी रद्द कर दिया है। साथ ही अपने देश की जनता की रक्षा पर बात करते हुए कहा कि अफगानिस्तान को पूरा अधिकार है, अपनी सीमाओं और लोगों की रक्षा करने का।