Pakistan on Trump: भारत सीजफायर पर नहीं था सहमत... पाकिस्तान ने खोल दी ट्रंप के दावे की पोल
Pakistan on Trump: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर संघर्ष’ के कई महीनों बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत का हाथ बढ़ाया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करना चाहता है, लेकिन भारत की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।
Pakistan on Trump: तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को भारत का इनकार
एक कार्यक्रम के दौरान इशाक डार ने खुलकर स्वीकार किया कि भारत कभी भी किसी तीसरे देश की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता। जब पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भारत के साथ मध्यस्थता करने को कहा, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार मध्यस्थता करने का दावा कर चुके हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Pakistan on Ceasefire: बातचीत से ही निकल सकता है समाधान
इशाक डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान किसी से बातचीत के लिए भीख नहीं मांगेगा, लेकिन अगर कोई देश बातचीत करना चाहता है तो पाकिस्तान इसका स्वागत करेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि शांति और समाधान की राह सिर्फ बातचीत से ही निकल सकती है।
भारत पर दबाव नहीं डालेंगे
पाक विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अगर भारत बातचीत करने का इच्छुक नहीं है, तो पाकिस्तान जबरदस्ती कोई दबाव नहीं बनाएगा। उन्होंने खुद को शांति पसंद करने वाला देश बताया और कहा कि पाकिस्तान हमेशा क्षेत्र में स्थिरता चाहता है।
ट्रंप के 30 बार मध्यस्थता के दावे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की है। ट्रंप ने 30 से भी ज़्यादा बार यह कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराने में बड़ी भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति होती है, तो अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापारिक संबंध और बेहतर करेगा।
भारत ने ट्रंप के दावों को किया खारिज
भारत ने शुरू से ही ट्रंप के दावों को नकारा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम का फैसला दोनों देशों की सेनाओं के डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) के आपसी संवाद से लिया गया था, न कि किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी यह साफ कर दिया है कि अमेरिका की ओर से कोई मध्यस्थता नहीं की गई थी, जिससे ट्रंप के दावों की सच्चाई सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें: सुबह के भूले ट्रंप शाम को लौटे भारत, व्यापार वार्ता करने भेजा अपना खास अधिकारी