For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan: पीएम शहबाज ने कहा- सेना प्रमुख की नियुक्ति संबंधी इमरान खान के प्रस्ताव को खारिज किया

शहबाज ने कहा कि उन्होंने एक संदेश भेजा है कि सेना प्रमुख की नियुक्ति एक संवैधानिक कर्तव्य है, जिसे प्रधानमंत्री को निभाना होगा।

05:12 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

शहबाज ने कहा कि उन्होंने एक संदेश भेजा है कि सेना प्रमुख की नियुक्ति एक संवैधानिक कर्तव्य है, जिसे प्रधानमंत्री को निभाना होगा।

pakistan  पीएम शहबाज ने कहा   सेना प्रमुख की नियुक्ति संबंधी इमरान खान के प्रस्ताव को खारिज किया
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने औपचारिक रूप से कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के अपने पूर्ववर्ती इमरान खान के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, तीन साल का कार्यकाल विस्तार पाए 61 वर्षीय बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
Advertisement
पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा….
बाजवा को 2016 में नियुक्त किया गया था, लेकिन तीन साल के कार्यकाल के बाद 2019 में इमरान खान के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने उनकी सेवा को और तीन साल के लिए बढ़ा दिया था। जल्द आम चुनाव कराने की मांग दोहराते हुए सितंबर में पूर्व प्रधानमंत्री खान ने कहा था कि जनरल बाजवा को नयी सरकार चुने जाने तक एक और सेवा विस्तार दिया जाना चाहिए।
After becoming PM the path of Shahbaz Sharif will not be easy these  challenges are standing in front | PM बनने के बाद शहबाज शरीफ की राह नहीं  होगी आसान, सामने खड़ी
Advertisement
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कई व्लॉगर से बातचीत के दौरान शहबाज ने कहा कि खान ने दो मुद्दों को हल करने के लिए करीब महीने भर पहले एक पारस्परिक कारोबारी मित्र के जरिये सरकार से बातचीत की पेशकश की थी, जिनमें से एक सेना प्रमुख की नियुक्ति और दूसरा समय से पहले चुनाव कराने से संबंधित था।
यदि दोनों सूचियों में कोई एक नाम समान रूप से है- इमरान खान 
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, ‘‘इमरान ने सुझाव दिया था कि सेना प्रमुख के पद के लिए हम उन्हें तीन नाम दें और वह तीन नाम देंगे और फिर हम उन छह नामों में से एक को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने पर निर्णय लेते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि दोनों सूचियों में कोई एक नाम समान रूप से है, तो हम इस पर सहमत होंगे। मैंने इमरान खान के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।’’ शहबाज ने कहा कि उन्होंने एक संदेश भेजा है कि सेना प्रमुख की नियुक्ति एक संवैधानिक कर्तव्य है, जिसे प्रधानमंत्री को निभाना होगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×