पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश नाकाम, बीएसएफ ने PAK ड्रोन को मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने पंजाब के अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
02:26 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। सीमा सुरक्षा बले ने आतंकवादी देश पाकिस्तान की नापाक साजिशों को फिर एक बार विफल कर दिया है। भारतीय जवानों ने अमृतसर की सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया जिससे की एक आतंकवादी घटना पर लगाम लग गई। इस बात की जानकारी बीएसएफ की तऱफ से साझा की गई है। 

Advertisement
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7.45 बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के बीओपी पुलमोरां के पास भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

गोलीबारी के बाद पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और इसके बाद आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गोलीबारी में नीचे गिरे एक ड्रोन को खेत से बरामद किया गया।
Advertisement
इस पूरी कार्रवाई को बीएसएफ की 22 सीमांत बटालियन ने अंजाम दिया। फिलहाल आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ड्रोन से लाए गए किसी भी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके।
Advertisement