पाकिस्तान में वैश्विक महामारी का कहर बरकरार, संक्रमण के 488 नए मामलों की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि बीती रात सात और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 6,175 हो गई है।
04:19 PM Aug 17, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन के वुहान से पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए इस खतरनाक वायरस का फैलाव दुनिया के लगभग हर देश में फैल चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में के 488 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद में संक्रमितों की कुल संख्या 2,89,213 हो गई है।
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि बीती रात सात और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 6,175 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,69,087 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 771 रोगियों की हालत नाजुक है। सिंध में सबसे अधिक 126,182 मामले सामने आए हैं।
डॉल्फिन के संरक्षण की महत्वाकांक्षी की शुरुआत 15 दिनों में होगी : जावड़ेकर
इसके बाद पंजाब में 95,447, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,215, इस्लामाबाद में 15,390, बलूचिस्तान में 12,295, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,502 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,184 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 22,99,602 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है। बीते 24 घंटे में 22,448 लोगों की जांच की गई।
Advertisement