पाकिस्तान ननकाना साहिब गुरुद्वारे के हमलावरों पर कार्रवाई करे : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद खान द्वारा ननकाना साहिब की घटना के बारे में भाजपा पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाये जाने पर शनिवार को पलटवार किया और कहा कि श्री खान को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला करने के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिये।
03:20 PM Jan 04, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद खान द्वारा ननकाना साहिब की घटना के बारे में भाजपा पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाये जाने पर शनिवार को पलटवार किया और कहा कि श्री खान को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला करने के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिये।
Advertisement
Advertisement
भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद खान के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को झूठ की इबारत लिखने वाला देश है। उसे ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की घटना के आरोपियों को जेल भेजना चाहिये।
Advertisement
ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की घटना को श्रीमती लेखी द्वारा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना का सबूत बताये जाने पर चौधरी फवाद हुसैन ने आज तुरंत ट््वीट कर कहा कि भाजपा प्रवक्ता का विविधता और धार्मिक सौहार्द्र पर व्याख्यान, उल्टा चोर कोतवाल को डांटने की कहावत जैसा है। उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा के लोग झूठा प्रचार बंद करें।
श्रीमती लेखी ने फवाद के ट्वीट पर कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि फवाद ने हमारे संवाददाता सम्मेलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फवाद से मेरी गुजारिश है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जिन्होंने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे की घटना को अंजाम दिया है।’’
उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जेल भेजा जाये, अल्पसंख्यकों पर हमले और प्रताड़ना को रोका जाये, बच्चियों का अपहरण और बलात्कार रोके जायें।
संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा, ‘‘फवाद चौधरी पहले इमरान खान के उस वीडियो के बारे में बतायें कि वह कहां का है जो उन्होंने ट्वीट किया था। सात साल पुराना वीडियो उठा कर भारत के माथे पर मढ़ दिया गया। इतना बड़ा भ्रम फैलाया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने।’’ उन्होंने कहा, ‘‘झूठ की इबारत लिखने का नाम ही पाकिस्तान है। इमरान खान वही बोल रहे हैं जो वहां की फौज बोल रही है।’

Join Channel