पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश में धुला, अंक बंटे
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।
07:41 AM Jun 08, 2019 IST | Desk Team
ब्रिस्टल : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला। बारिश के कारण मैदान खेलने लायक नहीं था। अंपायर नाइजेल लोंग और इयान गोल्ड ने मैदान का दो बार मुआयना करने के बाद शाम तीन बजकर 46 मिनट पर इसे रद्द करने का फैसला किया, इससे दोनों टीमों ने दो अंक बांट लिये।
Advertisement
आसमान पर तब भी बादल छाये हुए थे जब 20-20 ओवर का मैच कराने के लिये मैदान का अंतिम निरीक्षण हुआ। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने एक मैच जीता है और एक मैच गंवाया है। पाकिस्तान को शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि उसने प्रबल दावेदार इंग्लैंड को 14 रन से शिकस्त दी थी।
श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार गयी थी लेकिन उसने अफगानिस्तान पर 34 रन की जीत से अपना अभियान फिर पटरी पर वापस कराया।
Advertisement