वैश्विक स्तर पर उड़ेगी पाकिस्तान की धज्जियां, अमेरिका रवाना हुआ शशि थरूर के नेतृत्व में डेलिगेशन
शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका रवाना हुआ भारतीय प्रतिनिधिमंडल
शशि थरूर के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना हुआ है। इस दल का उद्देश्य भारत की सुरक्षा चिंताओं को वैश्विक स्तर पर उजागर करना और पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख प्रस्तुत करना है। विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य इस यात्रा में शामिल हैं।
Indian Delegation: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की ओर से सीमापार आतंकवाद फैलाने के प्रयासों के खिलाफ वैश्विक मंचों पर अपना पक्ष मज़बूती से रखने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाई है. इसके तहत कई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) विभिन्न देशों की यात्रा पर भेजे जा रहे हैं. इन दलों का उद्देश्य भारत की सुरक्षा चिंताओं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है. यह दल अमेरिका के अलावा गुयाना, कोलंबिया, पनामा और ब्राज़ील जैसे देशों का भी दौरा करेगा. इस टीम में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), जीएम हरीश बालयोगी (तेलुगू देशम पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), भुवनेश्वर कलिता, शशांक मणि त्रिपाठी, मिलिंद देवड़ा, तेजस्वी सूर्या और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू जैसे विभिन्न दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
बजयंत पांडा की अगुवाई में खाड़ी देशों की यात्रा
वहीं बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक अन्य सर्वदलीय दल बहरीन, सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया की यात्रा पर है. यह प्रतिनिधिमंडल इन देशों में भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख को उजागर करेगा. इस दल में असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम संधू, गुलाम नबी आज़ाद और हर्ष श्रृंगला जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं.
रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में यूरोपीय दौरा
एक अन्य महत्वपूर्ण डेलिगेशन की अगुवाई बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं, जो ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों का दौरा करेगा. इस दल में दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, समिक भट्टाचार्य, गुलाम नबी खटाना, अमर सिंह, एमजे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं.
सुप्रिया सुले की अगुवाई में डेलिगेशन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक और प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में राजीव प्रताप रूडी, मनीष तिवारी, विक्रमजीत साहनी, अनुराग ठाकुर, लावु श्रीकृष्ण देवरायलू, मुरलीधरन, आनंद शर्मा और सैयद अकबरुद्दीन जैसे नेता शामिल हैं.
बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की वापसी के बाद, ममता बनर्जी ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग
विदेश सचिव ने दी आवश्यक जानकारी
इन डेलिगेशनों के रवाना होने से पहले शुक्रवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें संबंधित देशों में भारत के संदेश और रुख को स्पष्ट रूप से समझाया. इस ब्रीफिंग में शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए.
पहले ही दौरे पर हैं कई प्रतिनिधिमंडल
शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, जेडीयू के संजय कुमार झा और डीएमके की कनिमोझी की अगुवाई में तीन अन्य प्रतिनिधिमंडल पहले ही विभिन्न देशों की यात्रा पर हैं और भारत का पक्ष वैश्विक स्तर पर रख रहे हैं.