शाहरुख़ खान को ट्रोल करने चले थे ये पाकिस्तानी अभिनेता, फैंस ने लगा दी क्लास
ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता शान शाहिद के साथ, जो चले तो थे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ को ट्रोल करने पर उलटे फैंस ने उनकी ही क्लास लगा दी।
08:31 AM Jul 14, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के बाद से ही पाकिस्तानी अभिनेता अभिनेत्री बॉलीवुड को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन कई बार बॉलीवुड या भारतीय अभिनेता – अभिनेत्री को ट्रोल करने के चक्कर में खुद की क्लास भी लगवा लेते है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता शान शाहिद के साथ, जो चले तो थे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ को ट्रोल करने पर उलटे फैंस ने उनकी ही क्लास लगा दी।

ऐतिहासिक फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आवाज पर पाकिस्तानी अभिनेता शान शाहिद के टिप्पणी करने पर शाहरुख के प्रशंसकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया।
Mera Simba.. #TheLionKing @disneyfilmindia pic.twitter.com/kC66BMBOVE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2019
इस महीने की शुरुआत में फिल्म के प्रचार वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए शान ने ट्वीट किया था : “प्लीज, हिंदी डबिंग के साथ इस तरह की एक खूबसूरत फिल्म को बर्बाद न करें।”

शान ने आगे लिखा , “इस प्रोमो में शाहरुख खान की आवाज बिल्कुल वैसी ही है जैसी किसी दूसरी फिल्म में रहती है। ‘द लायन किंग’ के लिए कम से कम उन्हें अपने भाव और अपनी आवाज बदलनी चाहिए थी।”

हालांकि प्रोमो में शाहरुख की आवाज है ही नहीं, बल्कि उनके बेटे आर्यन खान की आवाज है जिन्होंने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है, जबकि शाहरुख ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है।

शान के ट्वीट पर शाहरुख के प्रशंसक भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शान की कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने ट्वीट किया : “शान, तुम ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हो। फिल्म के हिंदी संस्करण को देखने के लिए तुम पर कोई दबाव नहीं डाल रहा है। तुम इसे अंग्रेजी में देख सकते हो।”
1.

2.

3.

4.


Join Channel