Pakistani Actress Hania Aamir: एक्ट्रेस Hania Aamir के Indian Fans ने भेजी पानी की बोतलें
Hania Aamir के भारतीय प्रशंसकों का अनोखा तोहफा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर हाल ही में एक्ट्रेस की इंडियन फिल्म को बैन कर दिया गया है।
बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक्ट्रेस का दिल भी पसीज गया था और उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने 1960 की सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी।
इसी बीच अब हानिया के भारतीय फैंस ने एक्ट्रेस के लिए पानी से भरी बोतलें पाकिस्तान भेजी है। जिसने सबको हैरान कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में Hania Aamir के फैंस उन्हें पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में लड़के कार्टून पैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लिखा है, “हनिया आमिर के लिए। रावल पिंड। पंजाब, पाकिस्तान, भारत से।”
हालांकि, हानिया के भारतीय फैंस ने इसे सिर्फ मीम के लिए ही बनाया है। ऐसे ही कई और मजेदार वीडियोज सामने आए हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ “सरकार जी 3” में नजर आने वाली थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पहलगाम हमले के बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है। साथ ही उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल इंडिया में बैन है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने वो “कभी मैं कभी तुम” और “मेरे हमसफर” जैसे ड्रामा में अपनी दमदार एक्टिंग से भारतीयों के दिलों पर भी राज किया है।