पाकिस्तान के भिखारी की शाही दावत ने 20,000 लोगों को किया खुश, वीडियो वायरल
गुंजरवाला के भिखारी ने 1.25 करोड़ खर्च कर 20,000 लोगों को दी भव्य दावत
पाकिस्तान से चौकाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ हैं जो पाकिस्तानी करोड़पति और वहां के अमीरो को भौचक्का कर सकती हैं, पाकिस्तान के गुंजरवाला में एक भिखारी ने 20,000 लोगों को दावत के आलावा अपने मेहमानों को वेन्यू तक पहुंचने के लिए लगभग 2,000 गाड़ियों की व्यवस्था भी की।
भिखारी ने लगभग 1.25 करोड़ पाकिस्तानी मुद्रा भी खर्चा किया इस घटना ने पाकिस्तान को चौका दिया और एक नई बहस सोशल मिडिया पर छिड़ गई की भिखारी के पास इतना पैसा आया कहाँ से। भिखारी ने अपनी दादी की मौत के बाद इतनी बड़ी दावत का आयोजन किया था, जिसमे पंजाब के लोगो ने भी सिरकत की दावत में मेहमानों के लिए अलग अलग तरह के मीट और डिशेज बनवाए गए थे।
दावत में मेहमानों के लिए मटन चिकन,नान मटन कई प्रकार के चावल और मिठाइयां बनवाई गई थी मिडिया रिपोर्ट्स बताते है कि 250 बकरों की मीट भी बनाई गई थी। इस वायरल विडिओ का सोशल मिडिया पर जमकर हंगामा काटा है वही दावत में आये मेहमानों ने इसकी प्रसंशा भी की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।