पहलगाम हमले में पाकिस्तानी साजिश! 20 से अधिक मौतों की आशंका
नाम पूछकर मारी गोली, अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पाकिस्तानी साजिश का शक है। आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हुए और एक पर्यटक की मौत हो गई। गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह सचिव के साथ-साथ आईबी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी साजिश बताए जा रहे हैं। आज हमले में कई प्रयटकों की मौत हो गई, कइयों के सिर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि मरने वाला एक पर्यटक राजस्थान का रहने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग की घटना बैसरन घाटी में हुई, जिसमें 12 लोग घायल हैं। इनमें से कुछ स्थानीय लोग शामिल हैं। घटनास्थल को पुरे तरह से छावनी में बदल दिया गया है। सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है। पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस घटना पर फोन कर बात की है। पीएम मोदी ने उन्हें घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है।
आतंकी संगठन का हाथ
बता दें कि घटनास्थल और आसपास के जगहों पर खास नजर रखी जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो से तीन हमलावर पुलिस की ड्रेस में थे और इस हमले के पीछे आतंकी संगठन TRF के हाथ हो सकती हैं। बता दें कि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत पहलगाम से ही होने वाली है। ऐसे में इस आतंकी हमले से भारत के लिए चिंता की बात बन गई है।
शाह ने बुलाई बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह सचिव के साथ-साथ आईबी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने इसी महीने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।
अमित शाह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को घटना के बारे में जानकारी दी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊँगा।”पहलगाम दौरे के लिए गृहमंत्री रवानापहलगाम दौरे के लिए गृहमंत्री रवाना
J-K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 6 मजदूरों की मौत, 5 घायल
पहलगाम दौरे के लिए गृहमंत्री रवाना