'टिप टिप बरसा पानी...' के पाकिस्तानी ढ़ोल वर्जन ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोगों ने उड़ाएं नोट
Tip Tip Barsa Paani Viral Video : आप फिल्म 'मोहरा' का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' से तो वाकिफ होंगे ही। भारत देश में तो इस गाने के बहुत रीमिक्स पहले ही आ चुके हैं। खैर, अब पाकिस्तान का एक ड्रमर है जिसने इस गाने का नया वर्जन बनाया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इंटरनेट पर खूब शेयर कर रहे हैं। इंटरनेट पर इस वर्जन का वायरल वीडियो (Tip Tip Barsa Paani Viral Video) देखने के बाद अब यूजर्स 'अद्भुत', 'शानदार' और 'सुपर' जैसे शब्दों से इस गाने की तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Courtesy : वायरल वीडियो एक्स पर @@asimburney नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
इस वीडियो को आसिम नाम के किसी शख्स ने 'एक्स' पर डाला था। यह वास्तव (Tip Tip Barsa Paani Viral Video) में एक पार्टी का वायरल वीडियो है जहां बहुत सारे लोग ढोल मास्टर के चारों ओर इकट्ठा हुए है। ढोल बजाने वाला 'टिप टिप बरसा पानी' नाम का गाना गा रहा है और बाकी सभी लोग भी उसके साथ गा रहे हैं। पार्टी (Tip Tip Barsa Paani Viral Video) में लोग असल में खुश हैं और वे यह दिखाने के लिए ढोल बजाने वाले पर पैसे भी उड़ा रहे हैं कि वे उसके गाने को कितना पसंद कर रहे हैं।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं, दो लाख से ज्यादा व्यूज इस वीडियो (Tip Tip Barsa Paani Viral Video) पर आ गए हैं। इससे पता चलता है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी कई लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं। एक यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा - बारिश में नाचने की जरूरत ही नहीं। एक शख्स ने कमेंट में लिखा- गाने के इस वर्जन को सुनना ज्यादा पसंद करूंगा। एक यूजर ने तो कमेंट में ये भी पूछ लिया कि ऐसी महफिलें कहां जमती (Tip Tip Barsa Paani Viral Video) हैं। लोगों का मानना है कि ढोल मास्टर ने अपने हुनर से गाने को और भी बेहतर बना दिया।