W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढ़ेर, BSF का सर्च ऑपरेशन जारी

बीएसएफ ने आर. एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है।

09:36 AM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

बीएसएफ ने आर. एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है।

अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढ़ेर  bsf का सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
जम्मू के आर. एस. पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी आतंकी शाजिश को नाकाम किया है। बीएसएफ ने आर. एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Advertisement
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 2:30 बजे जम्मू के आर. एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया। उसे सैनिकों द्वारा चेतावनी दी गई थी लेकिन वह भारत की सीमा की ओर बढ़ता रहा। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- G 20 का इस्तेमाल भारत कश्मीर पर पाकिस्तान से बातचीत के लिए कर रहा

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, सतर्क जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को अरनिया सेक्टर में सीमा बाड़ की ओर आता देख उस पर गोलियां चलाईं।
प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना। इसलिए जवानों को गोलियां चलानी पड़ीं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर बाड़ के पास पहुंच गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×