देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Present-Day Heeramandi Video: नेटफ्लिक्स पर आई संजय लीली भंसाली की पहली वेब सीरिज हीरामंडी काफी चर्चा में रही। कहीं उसमें तवायफ की जिंदगी से जुड़े किस्सों पर बात हुई तो कहीं डायलॉग प्रेजेंट करने में। कई लोगों ने कहा कि तवायफ(Present-Day Heeramandi Video) की जिंदगी जैसे यहां दिखाई गई है वैसी बिल्कुल नहीं थी। हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हीरामंडी की वर्तमान की जिंदगी को देखा जा सकता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने (Present-Day Heeramandi Video) शेयर किया है, जहां उन्होंने वर्तमान के हीरामंडी का टूर कराया है। क्लिप में एक महिला गाते हुए दिखाई देती है और पुरानी दीवार पर लटकता हुआ लैंप दिखाई देता है।
Present-Day Heeramandi Video: बता दें कि नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी सीरीज के आने के बाद लोगों में हीरामंडी को जानने को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ी है। अब पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने हीरामंडी की वर्तमान की झलक दिखाई। वीडियो में एक रेस्टोरेंट दिखाई देखा देता है जहां एक महिला गाना गा (Present-Day Heeramandi Video) रही होती है। दीवार पर लैंप लटके हुए होते हैं। सड़क के बगल में ठेले पर एक महिला बैठी हुई दिखाई देती है और महिला के बगल में कुछ पुतले रखे हुए दिखाई देते हैं।
View this post on Instagram
ये वीडियो the.orange.wall ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
आगे वीडियो में महिला ढोलक बजाती देखी जा सकती है और आसपास बच्चे गुजरते दिख रहे हैं। इसके बाद हीरा मंडी की सड़क दिखाई जाती है जो चारों ओर से रोज लाइट से जगमग नजर आती है। आसपास कुछ दुकानें (Present-Day Heeramandi Video) भी नजर आ आती है। इसके बाद क्लिप के आखिरी हिस्से में एक घोड़े की एक बग्गी चलती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर the.orange.wall नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। साथ ही लिखा, 'जो लोग व्यक्तिगत रूप से नहीं जा सकते, उनके लिए यहां वर्तमान हीरामंडी, लाहौर का एक आभासी दौरा है। अब पुराने शहर और एंड्रून (Present-Day Heeramandi Video) शेहर के रूप में जाना जाता है, यह अभी भी बीते दिनों की भव्यता और भव्यता को बरकरार रखे हुए है'।
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने हीरामंडी की ग्लोरिफाई करने पर खेद जताया तो किसी ने इस जगह को पापी बताया। आपकी इसपर क्या राय है कमेंट्स में जरूर बताएं।