For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मेरे पास आधार कार्ड है, मैने वोट डाला है', 17 साल से भारत में रह रहा पाकिस्तानी, सरकार से की अपील

17 साल से भारत में रह रहे पाकिस्तानी ने की नागरिकता की मांग

06:29 AM Apr 30, 2025 IST | Neha Singh

17 साल से भारत में रह रहे पाकिस्तानी ने की नागरिकता की मांग

 मेरे पास आधार कार्ड है  मैने वोट डाला है   17 साल से भारत में रह रहा पाकिस्तानी  सरकार से की अपील

जम्मू कश्मीर में 17 साल से रह रहे पाकिस्तानी युवक ओसामा ने सरकार से अपील की है कि उसके पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज हैं, इसलिए उसे भारत में रहने दिया जाए। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, जिससे ओसामा जैसे लोग चिंतित हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव अपने चरम पर है। हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। अब सभी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य से पाकिस्तानी नागरिकों को खोज-खोजकर निकाल रही हैं। आपको बता दें यह पाकिस्तानी नागरिक भारत में रह रहे अपने परिवारों के पास रहने आए थे। अब जब इनको निकाला जा रहा है, तो लोग भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं। इस बीच एक खबर सामने आई है कि जम्मू कश्मीर में ओसामा नाम का एक पाकिस्तानी युवक 17 साल से रह रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक के पास भारत का आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी हैं।

मैं कुछ समझ नहीं पा रहा हूं- युवक

अटारी बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए ओसामा ने बताया कि वह उरी से आया है और इस्लामाबाद के रावलपिंडी का रहने वाला है। ओसामा ने कहा, “इस समय मैं कुछ भी सोच नहीं पा रहा हूं। मैं अभी बैचलर डिग्री कर रहा हूं। मेरा आखिरी सेमेस्टर चल रहा है। जून में मेरी परीक्षा है। मेरी कुछ और योजनाएं थीं, मैं परीक्षा खत्म करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था… यह सब अचानक हो रहा है, इससे मैं बहुत प्रभावित हूं। मेरी थॉट प्रोसेस पूरी तरह से बिगड़ गया है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ, किसने किया… इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह एजेंसियों की जिम्मेदारी है, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।”

2008 में भारत आया था ओसामा

ओसामा ने कहा, “हमें उरी पुलिस स्टेशन से फोन आया, उन्होंने हमें बुलाया तो हम आ गए। हम वहां से वैध तरीके से पाकिस्तानी पासपोर्ट पर आए थे… हम यहां 17 साल से रह रहे थे, हम 2008 में आए थे। यहां आने के 15 दिन के अंदर ही हमारा वीजा रद्द हो गया। उस समय यहां स्टेटहुड था। ”

‘समाधान निकाले सरकार’

सरकार से अपील करते हुए ओसामा ने कहा, “मैं सरकार से अपील करूंगा कि व्यावहारिक रूप से सोचें, मुझे थोड़ा समय दें, कोई समाधान निकालें, जो परिवार 20-30 साल से यहां रह रहे हैं। मैंने वोट भी दिया, मेरे सारे दस्तावेज भी यहीं बने हैं, मेरा आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, राशन कार्ड, डोमिसाइल, बाकी सारे दस्तावेज मेरे बने हैं, अब मैं यहां से कहां जाऊंगा। मैंने 10वीं और 12वीं यहीं से की है।”

‘मानवता सबसे पहले’

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उसने कहा कि हमारे लिए मानवता सबसे पहले आती है। उस लिहाज से यह बहुत शर्मनाक घटना है। यह हम सभी के लिए बहुत शर्मनाक घटना है। हम सभी कश्मीरी और भारतीय भाई इस घटना की निंदा करते हैं। हम इसके खिलाफ हैं। सरकार को इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हमें समय दिया जाना चाहिए, कोई समाधान निकाला जाना चाहिए।

भारत 24 से 36 घंटे में हमला करने वाला है! Pak मंत्री के दावे से पड़ोसी मुल्क में हाहाकार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×