Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

VALENTINE DAY पर पाकिस्तानी मेडिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों को हिजाब और नमाज वाली टोपी पहनने को कहा

भारत में जारी हिजाब विवाद के बीच पाकिस्‍तान में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे को लेकर एक फरमान जारी किया

08:11 PM Feb 13, 2022 IST | Desk Team

भारत में जारी हिजाब विवाद के बीच पाकिस्‍तान में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे को लेकर एक फरमान जारी किया

भारत में जारी हिजाब विवाद के बीच पाकिस्‍तान में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे को लेकर एक फरमान जारी किया है। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है। 
Advertisement
‘सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार आना हैं
मीड़िया रिपोर्टस के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’’ में शामिल होने से मना किया गया है।रिपोर्टस में कहा गया है, ‘‘सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए। सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है।’’
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा
परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टॉफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे। कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है। वैलेंटाइन डे’ हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।
Advertisement
Next Article