For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यहां सब मुमकिन है... पाकिस्तान में सलामी देते हुए गेस्ट पर ही लैंड हुआ जवान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

यहां सब मुमकिन है… पाकिस्तान में सलामी देते हुए गेस्ट पर ही लैंड हुआ जवान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

12:27 PM Dec 04, 2024 IST | Ritika Jangid

यहां सब मुमकिन है… पाकिस्तान में सलामी देते हुए गेस्ट पर ही लैंड हुआ जवान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

यहां सब मुमकिन है    पाकिस्तान में सलामी देते हुए गेस्ट पर ही लैंड हुआ जवान  वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Pakistani Viral Video : भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को जो भी देख रहा है बस कह रहा है कि ऐसा तो सिर्फ पाकिस्तान में ही मुमकिन है। बता दें कि पाक में एक इवेंट हो रहा था, जहां एक जवान को पैराशूट से लैंड कर चीफ गेस्ट को सलामी देनी थी। कहा जाए तो हमारा पड़ोसी देश कुछ अलग करना चाहता था, लेकिन पैराशूट के लैंड के समय जो हुआ, उसे देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। क्लिप को देख लोग पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

सलामी देते हुए चीफ गेस्ट पर गिरा जवान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जवान लाल और नीला धुंआ आसमान से छोड़ते हुए पैराशूट से तेजी से नीचे की तरफ आ रहा होता है। वह इवेंट में मौजूद शरीक चीफ गेस्ट को सलामी देने के लिए आ रहा था। लेकिन जवान का पैराशूट इतनी तेजी से जमीन की तरफ आता है कि सीधा चीफ गेस्ट की स्टेज पर ही लैंड कर जाता है। इतना ही नहीं स्टेज पर बैठे शरीक चीफ गेस्ट भी इस सलामी को देख हक्के-बक्के रह जाते हैं और डर के कारण सीट छोड़ के खड़े हो जाते हैं।। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना पाकिस्तान में 1 नवंबर को गिलगित बाल्टिस्तान लिबरेशन डे मनाने के दौरान हुई थी। जहां कई गेस्ट को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडर का बैलेंस बिगड़ने के कारण वह सही से लैंड नहीं कर पाया।

वीडियो देख लोग दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

Pakistani Viral Video : वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने के बाद लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लैंडिग करने का ये थोड़ा खूबसूरत अंदाज है। वहीं, अन्य ने लिखा कि इसने लैंड सही से हुआ नहीं जाता और इन्हें पाकिस्तान चाहिए। जबकि एक यूजर ने लिखा, ‘जब तक पाकिस्तान है, जब तक हमें मजेदार कंटेंट मिलता रहेगा’।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×