For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बेंगलुरु में कर रहे है इंजॉय

06:19 PM Oct 17, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बेंगलुरु में कर रहे है इंजॉय

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त भारत में विश्व कप खेलने पहुंची है और हर जगह का खुब आनंद उठा रही है। वहीं पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है और अब अगले मुकाबले के लिए टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला जाना है। बैगलोर पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त उस जगह का आनंद उठा रही है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है, जहां कंगारुओं के खिलाफ उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि वो भी विश्व कप में जीत का खाता खोल चुका है। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी इस वक्त बेंगलुरु में अपना नेट प्रैक्टिस तो शुरु कर ही चुकी है, लेकिन उसके साथ-साथ वहां शाही डिनर भी इंजॉय कर रही है। पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम किसी 5 स्टार होटल में डिनर इंजॉय कर रही है।

इस वीडियो में पाकिस्तान के लगभग सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं, जिसमें कप्तान बाबर आजम, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हारिस, वसीम जूनियर, अबरार अहमद, शादाब खान, इमाम उल हक, साऊद शकील औक हसन अली थे। वहीं कुछ खिलाड़ी वहां के वेटर के साथ फोटो भी क्लिक किए थे। पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में प्रवेश करने के एक कदम नजदीक चली जाएगी वहीं जो भी टीम को हार झेलना पड़ेगा उन्हें फिर लीग राउंड के लगभग सभी मुकाबले जीतने होंगे।

तो अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम अगले मुकाबले में जीत रही है और किसे मिलेगा दूसरी हार।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhinav Singh Kashyap

View all posts

Advertisement
×