कोरोना की चपेट में पाकिस्तानी PM शहबाज... नवाज शरीफ से मिलने गए थे लंदन
ब्रिटेन यात्रा से लौटने के एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
03:02 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
ब्रिटेन यात्रा से लौटने के एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।शहबाज (71) मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे थे। वह मिस्र में सीओपी 27 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन गये थे।
Advertisement
तीसरी बार संक्रमित हुए शरीफ
एक ट्वीट में औरंगजेब ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तबियत खराब लग रही थी और तब डॉक्टरों की सलाह पर मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 जांच करायी जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये।उन्होंने देशवासियों एवं पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से शहबाज शरीफ के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगने की अपील की।यह तीसरी बार है कि शहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस साल जनवरी तथा जून, 2020 में वह कोरोना वायरस की चपेट में आये थे।
Advertisement
Advertisement