टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में आया भूचाल, इस पापुलर सिंगर ने एक्स बॉयफ्रेंड संग मंगेतर को दिया धोखा!

हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं चल सका। दोनों की सगाई टूट चुकी है। लेकिन इस बीच एमा पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड केस अहमद संग मंगेतर शहबाज को चीट करने का इल्जाम लगा है सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एमा और केस के चैट की स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हो रही है।

04:55 PM Sep 22, 2022 IST | Desk Team

हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं चल सका। दोनों की सगाई टूट चुकी है। लेकिन इस बीच एमा पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड केस अहमद संग मंगेतर शहबाज को चीट करने का इल्जाम लगा है सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एमा और केस के चैट की स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हो रही है।

पाकिस्तानी सिंग ऐमा बेग की
पर्सनल लाइफ में तुफान आ गया है। अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहने
वाली ऐमा बेग एक बार फिर खबरों में हैं। बता दें कि एमा बेग ने पाकिस्तानी मॉडल
शहबाज शिगरी के साथ सगाई की थी। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं चल सका।
दोनों की सगाई टूट चुकी है। लेकिन इस बीच एमा पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड केस अहमद संग
मंगेतर शहबाज को चीट करने का इल्जाम लगा है सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एमा
और केस के चैट की स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हो रही है।

Advertisement

ऐमा इस वक्त पाकिस्तान की
सबसे फेमस सेलेब्रिटी में शुमार है। हाल ही में ऐमा अपने सगाई टूटने की वजह से खूब
चर्चे में आ गई थी। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।
ऐमा जानकारी देते हुए लोगों से उन्हें सिम्पथी ना दिखाने की अपील की थी। लेकिन
दोनों की सगाई टूटने की वजह सामने नहीं आ सकी थी। लेकिन अब एक्ट्रेस के एक्स के
साथ चैट की स्क्रीनशॉट वायरल होने की वजह से ऐमा पर चिटिंग करने का आरोप लगाया जा
रहा है। बता दें कि ऐमा ने शहबाज संग सारी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया से डिलीट कर
दिया था।

ऐमा के एक्स बॉयफ्रेड के केस
अहमद की एक्स गर्लफ्रेंड ब्रटिश मॉडल तालुलाह मायर ने इस स्क्रीनशॉट को सोशल
मीडिया पर शेयर किया है। तालुलाह का कहना है कि ऐमा ने शहबाज के साथ सगाई के बाद अपने
एक्स बॉयफ्रेंड अहमद संग उन्हें धोखा दे रही थी। ब्रिटिश मॉडल ने ऐमा और अहमद के
चैट की कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किये है। इस कन्ट्रोवर्सी से पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री
में भूचाल आ गया है। वहीं, स्क्रीनशॉट वायरल होने का बाद हर कोई अपनी तरफ से सफाई
पेश कर रहा है।

ऐमा के एक्स बॉयफ्रेंड अहमद
ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करते हुए लिखा कि, तालुलाह दूसरों के पैसों पर
पलने वाली लड़की है। मैं उनके साथ रहकर ये समझ नहीं पाया था। मैं उस समय प्यार में
था। केस ने आगे कहा कि वो ऐसी हरकत करके पैसों की डिमांड करती हैं, नहीं तो बदनाम
करने की धमकी देती हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं फैंस से उम्मीद करता हूं कि इस मुद्दें
को तुल ना दें।

वहीं, शहबाज ने इस मुद्दे
पर कहा कि ऐमा और अहमद ने धोखा दिया ऐसा कहना सही नहीं होगा। क्योंकि जिनसे हम
प्यार करते हैं, उनपर भरोसा रखना पहला कदम होता है। हमें अपनी लिमिट को पूश करके प्यार
करने वाले पर भरोसा करना पहला कदम होता है। हालांकि शहबाज का ये पोस्ट फैंस को
काफी गोल-मोल सा लग रहा है।

 

ऐमा ने इस पूरे मुद्दे पर
कोई सफाई नहीं दी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि लोग सिर्फ मजे लेना चाहते हैं।
उन्हें नहीं पता होता कि किसी की दिल पर क्या गुजरती होगी। कौन किस मेंटल स्टेट से
जूझ रहा है, उसके परिवार पर क्या असर पड़ेगा। 

आगे ऐमा ने कहा उस वीडियो में आरोप
लगाने वाले ने भी बहुत सारे शब्दों को काट दिया है। जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।
अब तो उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने भी मीडिया में आकर सच्चाई बता दी है वो क्या चाहती
है। तो मुझे अब उस इंसान से कोई मतबल नहीं है।

Advertisement
Next Article