Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पानीपत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, आतंकियों को भेजता था सेना की मूवमेंट

पाकिस्तानी आतंकियों से संपर्क में था पानीपत का सुरक्षा गार्ड

10:47 AM May 15, 2025 IST | Neha Singh

पाकिस्तानी आतंकियों से संपर्क में था पानीपत का सुरक्षा गार्ड

पानीपत में पुलिस ने नौमान इलाही नामक व्यक्ति को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया। इलाही, जो पानीपत में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकियों से संपर्क में था। पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच कर आतंकी इकबाल से संबंधों का खुलासा किया।

पुलिस ने मंगलवार को पानीपत जिले में एक संदिग्ध जासूस को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध नौमान इलाही (24) उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह पानीपत में निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है। करनाल के साथ पानीपत का प्रभार संभाल रहे पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया, “इलाही पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था। वह पाकिस्तान में बैठे अपने सूत्रों को संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहा था।” जासूस उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला था और यहां होली कॉलोनी में अपनी बहन के साथ रहता था। वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था।

सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था आरोपी

आरोपी जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह यहां एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, नौमान इलाही (24) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। वह यहां होली कॉलोनी में रहती है। नौमान भी उसके साथ ही रहता था।

Advertisement

इससे पहले वह सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में काम करता था। पानीपत पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 6-7 मई की रात को पाकिस्तान पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। फिर भी पुलिस एहतियात के तौर पर संदिग्धों की जांच कर रही है। इस मामले में यह बात सामने आई कि नौमान इलाही का फोन नंबर पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई।

पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था। जिसे वह भारत की सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं भेज रहा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसने किस तरह की सूचनाएं भेजी थीं।

गुरुग्राम के सुशांत लोक में नगर निगम का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन

Advertisement
Next Article