Pakistani Suit Design: स्प्रिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं हानिया आमिर के लेटेस्ट पाकिस्तानी सूट
आप हानिया के जैसा ब्लैक थ्रेड वर्क पाकिस्तानी सूट किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं, इस तरह के सूट आप ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं
सूट पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक देते हैं, इस सूट के नेक पर हैवी मल्टी कलर थ्रेड वर्क सूट को हैवी लुक दे रहा है
इस सूट का दुपट्टा प्लेन है जिसके बॉर्डर पर कपड़े की लेस लगी हुई है, जबकि बॉटम को प्लेन रखा गया है
ब्लैक सूट के संग सिल्वर कलर की झुमकी पेयर की जा सकती हैं, हेयर स्टाइल को आप ओपन रख सकती हैं
आप इस बदलते मौसम में अभिनेत्री के जैसा कश्मीरी कढ़ाई वाला सेमी वुलन पाकिस्तानी सूट भी ट्राई कर सकती हैं
ऐसे सूट इस वेदर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं, इनको कैरी करने के बाद न तो आपको ज्यादा सर्दी लगेगी और न ही गर्मी
यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के वर्क और कलर में आसानी से मिल जाएंगे, इसके साथ आप कोई भी स्टड थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स पेयर कर सकती हैं
स्प्रिंग सीजन में ऐसे प्रिंटेड पाकिस्तानी सूट भी खूबसूरत लगते हैं, एक्ट्रेस का सिल्क फैब्रिक सूट ग्रेसफुल लुक दे रहा है
प्रिंटेड कुर्ते के संग दुपट्टे और बॉटम को प्लेन रखा गया है, दुपट्टे के बॉर्डर और नीचे की साइड थ्रेड वर्क किया गया है
सूट की बाजू आप भी लूज फिटिंग के साथ फुल रख सकती हैं, ऐसे सूट आपको ऑनलाइन आसानी से किफायती दाम में मिल जाएंगे
इस सलवार-सूट के साथ आप कोई भी छोटे मेटल इयररिंग कैरी करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं