Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तानी टीवी चैनल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बनाया अभिनंदन के डुप्लीकेट को लेकर भद्दा विज्ञापन

पाकिस्तान अब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का मुरीद हो गया है। पाकिस्तान ने एक विज्ञापन में अभिनंदन की तरह के इस शख्स को दिखाया है

08:10 AM Jun 12, 2019 IST | Desk Team

पाकिस्तान अब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का मुरीद हो गया है। पाकिस्तान ने एक विज्ञापन में अभिनंदन की तरह के इस शख्स को दिखाया है

पाकिस्तान अब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का मुरीद हो गया है। पाकिस्तान ने एक विज्ञापन में अभिनंदन की तरह के इस शख्स को दिखाया है जो अभिनंदन की तरह बेबाकी से जवाब दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। 
Advertisement
भारत और पाकिस्तान का मैच आईसीसी विश्व कप में 16 जून को खेला जाना है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ने एक विज्ञापन बनाया है जो जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान ने एक शख्स को भारतीय वायुसेना के विंंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लुक में दिखाया है। 
इस विज्ञापन में अभिनंदन की तरह मॉडल को दिखाने और बोलने की कोशिश कराई गई है। अभिनंदन की ही तरह इस मॉडल ने मूंछे बनाई हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से कई यह शख्स पूछता हुआ नजर आ रहा है। वह पूछ रहा है भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन क्या होगा? पाकिस्तान टीम की स्ट्रेटजी क्या होगी?

अभिनंदन की ओर से जवाब देने की कोशिश

बता दें कि अभिनंदन की तरह हुबुबू दिखने वाला ये शख्स बिल्कुल जवाब भी उसी की तरह ही दे रहा है। ‘I am sorry, I am not supposed to tell you this’ इतना ही नहीं वह अभिनंदन की तरह चाय पीते हुए भी नजर आ रहा है। 

ये घटना 27 फरवरी की है

विंग कमांडर अभिनंदन बालाकोट एयरस्ट्राइक के पाकिस्तान के बाद पाक के एफ-16 विमान को मार विमान को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग-21 विमान पाक सीमा के अंदर जा गिरा था। ये पूरा मामला 27 फरवरी का है। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने कस्टडी में रखा था। इसके बाद भारत कूटनीतिक दबाव के बाद अभिनंदन को दो दिन के अंदर ही पाकिस्तान ने वापस भारत छोड़ दिया था।

इससे पहले स्टार सपोर्टस ने बनाया था वीडियो-



Advertisement
Next Article