गौरव गुप्ता के शो में पहुंचे पाकिस्तानी, कॉमेडी के दौरान हुआ कुछ ऐसा, जिसका वीडियो हो रहा वायरल
गौरव गुप्ता के शो में पाकिस्तानी दर्शकों की प्रतिक्रिया वायरल
स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पाकिस्तानी फैन को रोस्ट करते हुए दिख रहे हैं। गौरव ने उससे हनुमान चालीसा पढ़ने तक के लिए कहा, जिससे दर्शक जोर-जोर से ‘सिंदूर-सिंदूर’ चिल्लाने लगे। यह वीडियो उनके यूएस-कनाडा टूर का है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान में पल रहे आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इस वजह से दोनों देश के बीच तनाव की स्थिति है। पाकिस्तानी सेलेब्स को इंडिया में काम करने से भी रोक दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक पाकिस्तानी फैन को रोस्ट करते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वो उनसे हनुमान चालीसा पढ़ने तक के लिए कह रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर गौरव गुप्ता की एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूएस-कनाडा टूर का है। उन्होंने खुद इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही गौरव को मालूम होता है कि उनके शो में कोई पाकिस्तानी भी पहुंचा हुआ है। उसके बाद से से वो उन्हें रोस्ट करना शुरू कर दिए।
वीडियो में क्या है?
शो के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। वीडियो में गौरव ने कहा कि पाकिस्तानी भी आए हैं। कहां हैं पाकिस्तानी? जैसे ही वहां मौजूद ऑडियन्स को इसकी खबर लगी वो लोग जोर-जोर से सिंदूर-सिंदूर चिल्लाने लगे। वो कह रहे हैं कि भाई आप में बहुत दम है जो आप यहां आए हैं। इसके जवाब में वहां मौजूद लोग कहते है भारत में पाकिस्तान के आर्टिस्ट बैन है, कोई बात नहीं ऑडियन्स तो अलॉउड हैं. इसके बाद गौरव कहते हैं चलो आ तो गए हो अब तुम हनुमान चालीसा पढ़ों। पाकिस्तानी युवक इतना सुनते ही कहने लगा भईया मैं सीख कर आया हूं, ठीक है भाई। गौरव इसके बाद कहते है आपका नाम क्या है। जैसे ही वो नाम बताते हैं कोड नेम।”
कौन हैं स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता?
गौरव गुप्ता एक लोकप्रिय भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वह खासकर बनिया रीतिरिवाज, मध्य वर्ग के स्ट्रगल और पारिवारिक संबंधो पर कमेंट्स करते रहते हैं। गौरव गुप्ता की अपनी एक अलग शैली है, जिसके ज़रिए वे संवेदनशील से संवेदनशील पलों को भी हास्यपूर्ण तरीके से पेश करते हैं। उनकी शैली अनुभव और समझदारी का सबूत है। चाहे जो भी कहा जाए, गौरव ने अपनी शैली से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
‘Akash के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने से लोगों में बेचैनी…’, Mayawati का बड़ा बयान