For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan की ओछी हरकत, टर्बुलेंस में फंसे विमान को एयरस्पेस देने से किया इनकार, सवार थे ममता के सांसद

पाकिस्तान ने विमान को एयरस्पेस देने से किया इनकार

02:17 AM May 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya

पाकिस्तान ने विमान को एयरस्पेस देने से किया इनकार

pakistan की ओछी हरकत  टर्बुलेंस में फंसे विमान को एयरस्पेस देने से किया इनकार  सवार थे ममता के सांसद

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के प्रति ओछी हरकत दिखाई जब खराब मौसम के चलते दिल्ली से जम्मू जा रहे इंडिगो विमान ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मदद मांगी। पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी 227 यात्री सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गए। विमान में TMC के पांच सांसद भी थे।

पाकिस्तान ने एक बार फिर ओछी हरकत की है। बीती रात अचानक भारत के कई इलाकों में मौसम खराब हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। इसी बीच दिल्ली से जम्मू जा रही इंडिगो की फ्लाइट हवा में खराब मौसम की चपेट में आ गई। इस दौरान विमान में सावर लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। लोग काफी डर चुके थे। विमान पायलट ने इस दौरान पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान टर्बुलेंस से बचने के लिए मदद मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा में एंट्री की इजाजत नहीं दी। हालांकि, पायलट की सूझबूझ ने फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया। सभी पैसेंजर और केबिन क्रू को सुरक्षित बचा लिया गया।

विमान में TMC के 5 सांसद थे मौजूद

विमान में TMC के 5 सांसद थे मौजूद

इस घटना में विमान में 227 लोग सवार थे, जिनकी जान खतरे में थी। सबसे खास बात कि इस विमान में लोगों के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद भी मौजूद थे। हालांकि, विमान को सुरक्षित श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट जब खराब मौसम का सामना हवा में कर रहा था तो पालयट ने अमृतसर के ऊपर उड़ रहे इंडिगो में टर्बुलेंस महसूस किया। उन्होंने फ़ौरन पाक के लाहौर ATC से कॉन्टेक्ट किया। ताकि वह कुछ समय के लिए अपनी एयरबेस में विमान को लैंड करने की इजाजत दें। जिससे खराब मौसम से बचा जा सके। लेकिन लाहौर ATC ने साफ़ तौर पर मदद करने से इंकार कर दिया। जिसके वजह से इंडिगो फ्लाइट को भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम में ओले झेलने पड़े, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित की. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं. वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. विमान की लैंडिंग के बाद अंदर सवार TMC सांसदों ने मौत के करीब का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि अंदर बैठे लोगों को लग रहा था अब उनकी जिंदगी खत्म है। क्योंकि विमान की नाक ओले पड़ने से पूरी तरह टूट चुकी थी।

इस वजह से मना किया पाकिस्तान

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो गए हैं। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है और पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश देने से मना कर दिया है। इन सभी कारणों से पाकिस्तान ने कठिन परिस्थितियों में भी भारत की मदद करने से इनकार कर दिया। इससे पाकिस्तान की एक और ओछी हरकत सामने आई है।

चारधाम यात्रा में बढ़ रहा श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा, अब तक 32 लोगों की गई जान, जानें क्या है वजह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×