Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पलक तिवारी का हॉट एंड देसी लुक , एक्ट्रेस ने जमकर फ्लॉट किया अपना कातिलाना अंदाज

पलक तिवारी अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में पलक की जो तस्वीरें वायरल हो रही है , उसमें उनका अंदाज एकदम हटके नजर आ रहा है । इन दिनों पलक देसी रंग में रंगी हुई नजर आ रही है ।

03:50 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team

पलक तिवारी अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में पलक की जो तस्वीरें वायरल हो रही है , उसमें उनका अंदाज एकदम हटके नजर आ रहा है । इन दिनों पलक देसी रंग में रंगी हुई नजर आ रही है ।

पलक तिवारी  इस ग्लैमर की
दुनिया का जाना माना नाम है । यूं तो
 पलक की मां श्वेता तिवारी का इस इंडस्ट्री में
काफी नाम है , लेकिन आज उनकी बेटी की जो पहचान है , वो उन्होंने अपने दम पर हासिल
की है । कुछ ही समय में पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है ।
पलक का हार्डी संधू
के साथ गाना
बिजली बिजली सुपरहिट साबित हुआ था । इस गाने के बाद से ही पलक
को सही माइने में पहचान मिलने लगी । पलक जितनी खूबसूरत है, उतनी ही हसीन उनकी
अदाएं है , जिसका दीवाना उनका हर एक फैन है ।

 

Advertisement

पलक तिवारी  यंग
ऑडियंस में काफी पॉपुलर है । बहुत कम वक्त में ही पलक ने इंडस्ट्री के साथ साथ लोगों
के दिलों में भी एक खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है । पलक सोशल मीडिया पर लोगों से अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए टच में बनी रहती है । पलक
के आए दिन एक से बढ़कर एक सिजलिंग लुक लोगों को मदहोश करते रहते है । पलक का हॉट और बोल्ड
अंदाज उनके फैंस के साथ साथ कई लोग भी खूब पसंद करते है । 

 हाल ही में पलक
तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की
। तस्वीरों में पलक ने येलो कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है । इसके साथ
उनका न्यूड मेकअप उनके लुक को चार चांद लगा रहा है । इसके साथ पलक ने अपने बालों
को ओपन रखा है और कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहन रखे है । पलक अपने इस देसी
अंदाज को जमकर फ्लॉन्ट कर रही है । दुपट्टा लहराते हुए पलक के इस देसी अंदाज पर फैंस
भी फिदा हो रहे है ।  

 


पलक तिवारी को
लोग कितना पसंद करते है , इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक झलक
पाने को लोग बेताब रहते है । पलक अक्सर अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें शेयर करती रहती
है। हाल ही में पलक की जो तस्वीरें वायरल हो रही है , उसमें उनका अंदाज एकदम हटके
नजर आ रहा है । इन दिनों पलक देसी रंग में रंगी हुई नजर आ रही है । येलो कलर के इस
खूबसूरत लहंगे में पलक लोगों के दिलों पर कहर ढा रही हैं। 


पलक तिवारी के वर्क
फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म
रोजी: द सैफ्रॉन
चैप्टर
की काफी चर्चा हो रही हैं।
इस फिल्म से पलक अपने बॉलीवुड डेब्यू को
लेकर तैयार है ।  

Advertisement
Next Article