W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Palash Muchhal के बाद अब Palak Muchhal ने भी Smriti Mandhana से तोड़ा रिश्ता, उठाया ये बड़ा कदम?

10:15 AM Dec 09, 2025 IST | Yashika Jandwani
palash muchhal के बाद अब palak muchhal ने भी smriti mandhana से तोड़ा रिश्ता  उठाया ये बड़ा कदम
palash muchhal smriti mandhana

Palash Muchhal Smriti Mandhana: पिछले कुछ समय से म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की निजी जिंदगी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की शादी को लेकर पिछले महीनों में कई खबरें सामने आईं और फैंस बेसब्री से इस बड़ी सेलेब्रिटी मीटिंग का इंतजार कर रहे थे। लेकिन शादी से ठीक पहले हालात बदल गए और आखिरकार दोनों ने साफ कर दिया कि अब वे शादी नहीं करेंगे। इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल और बढ़ गई है।

Advertisement

Palash Muchhal Smriti Mandhana: शादी की हटाई पोस्ट

palash muchhal smriti mandhana
Palash Muchhal Smriti Mandhana (Credit: Social Media) 

शादी के कैंसिल होने की कन्फर्मेशन के बाद सबसे पहले पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बड़ा बदलाव किया। उन्होंने शादी से जुड़ी अपनी पोस्ट को हटा दिया और साथ ही स्मृति मंधाना को अनफॉलो कर दिया। यह कदम फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि कुछ हफ्तों पहले तक दोनों की प्रेम कहानी पूरी तरह खुशहाल नजर आ रही थी।

Advertisement

Palash Muchhal Smriti Mandhana (Credit: Social Media) 
Palash Muchhal Smriti Mandhana (Credit: Social Media)

बता दें, दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को तय थी, लेकिन इससे पहले यह खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वेडिंग को पोस्टपोन किया जा रहा है। हालांकि, इसके कुछ ही दिनों बाद दोनों का रिश्ता पूरी तरह खत्म होने की खबर सामने आ गई।

Advertisement

Palak Muchhal Brother: पलक मुच्छल भी हुईं अलग

Palak Muchhal Brother
Palak Muchhal Brother (Credit: Social Media)

मामला यहीं नहीं रुका। अब पलाश मुच्छल की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने भी स्मृति को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। पलक और स्मृति के बीच पहले काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। दोनों एक-दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट किया करती थीं और शादी की तैयारियों के दौरान भी पलक स्मृति के साथ समय बिताते हुए नजर आई थीं।

Palak Muchhal Brother
Palak Muchhal Brother (Credit: Social Media)

लेकिन अब पलक ने न सिर्फ स्मृति को अनफॉलो किया है बल्कि अपने अकाउंट से स्मृति की सारी फोटोज भी हटा दी हैं। पलक के इस कदम से यह साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने भाई पलाश के साथ खड़ी हैं और उनके फैसले का पूरा सपोर्ट कर रही हैं।

Palash and Smriti Wedding: क्यों टूटी शादी?

Palash Smriti Wedding
Palash and Smriti Wedding (Credit: Social Media)

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतने खुशहाल दिखने वाले रिश्ते के टूटने की असल वजह क्या है। फिलहाल इस बारे में दोनों ही परिवारों की तरह से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, शादी पोस्टपोन होने के बाद कुछ ही समय में इंटरनेट पर पलाश मुच्छल की एक चैट वायरल हुई। इसमें वह किसी एक लड़की के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे। इसके बाद अफवाहें फैल गईं कि शायद पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है। हालांकि फिलहाल न तो स्मृति और न ही पलाश ने इन वायरल चैट्स को लेकर कोई टिप्पणी की है।

Palash and Smriti Wedding
Palash and Smriti Wedding (Credit: Social Media)

इन अटकलों के बीच फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस रिश्ते में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने शादी से पीछे हटने का फैसला ले लिया। सभी को इस बात का इंतजार है कि सच सामने आए और दोनों अपनी ओर अपनी बात सबके सामने रखें।

अपनी-अपनी ज़िंदगी में बढ़ रहे आगे

palash muchhal smriti mandhana
palash muchhal smriti mandhana (Credit: Social Media)

शादी कैंसिल होने के ऐलान और सोशल मीडिया पर किए गए सभी बदलावों के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।
जहां पलाश ने अपने प्रोफाइल से शादी के सभी निशान मिटा दिए हैं, वहीं स्मृति ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। इस हाई-प्रोफाइल रिश्ते के टूटने ने फैंस को जरूर निराश किया है, लेकिन कारण क्या है यह अब भी एक अनसुलझा सवाल बना हुआ है। फिलहाल दोनों सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं और अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Farhana Bhatt Khatron Ke Khiladi : BB 19 से निकलते ही फरहाना भट्ट Khatron Ke Khiladi 15 में दिखाएंगी दम, रोहित शेट्टी के शो से न्योता

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×