इजरायल ने माता-पिता को नहीं मिलने दिया, फिलिस्तीनी बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
सोशल मीडिया पर एक 5 साल की बच्ची की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस बच्ची का इलाज इजरायल के यरुशलम में हो रहा था। दरअसल इस बच्ची की ब्रेन सर्जरी हुई थी।
09:41 AM Jun 15, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर एक 5 साल की बच्ची की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस बच्ची का इलाज इजरायल के यरुशलम में हो रहा था। दरअसल इस बच्ची की ब्रेन सर्जरी हुई थी।
Advertisement
माता-पिता से मिलने की इस बच्ची ने आखिरी इच्छा जताई थी। लेकिन इस बच्ची के माता-पिता को देश में इजरायल अथॉरिटी ने आने की अनुमति नहीं दी थी। माता-पिता से मिलने की आखिरी इच्छा बच्ची के साथ ही चली गई।
बच्ची के पास किसी अजनबी को छोड़ा
खबरों के अनुसार इस बच्ची का नाम आयशा-ए-लुलु था। यरुशलम ब्रेन की सर्जरी कराने के लिए यह बच्ची आई थी। आयशा के माता-पिता को उसके पास आने की अनुमति इजरायल प्रशासन ने नहीं दी थी।
हालांकि आयशा के पास एक अजनबी को छोड़ दिया था। आयशा की हालत जब ज्यादा खराब हो गई थी तो उसे गाजा वापस भेज दिया गया था। उस समय वह बेहोश थी। आयशा एक हफ्ता बेहोश रही थी और फिर उसकी मृत्यु हो गई।
ये कहा पिता ने?
मीडिया से बात करते समय आयशा के पिता ने कहा कि, सबसे मुश्किल यह था कि हमारी बेटी के साथ किसी अजनबी को छोड़ दिया गया। हमारे घर से यरुशलम एक घंटे की दूरी पर है लेकिन ऐसा लगने लगा था कि वह किसी दूसरे ग्रह पर है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है आयशा की तस्वीर
सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद से ही आयशा की तस्वीर वायरल हाे रही है। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच में लड़ाई चल रही है जिसकी वजह से कई लोगों की जाने जा चुकी हैं।
यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/LeilatulQadr/status/1138277217958600704
UN ने 1947 के बाद एक यहूदी और एक अरब राज्य फिलिस्तीन को बांट दिया था। उसी के बाद से यह लड़ाई फिलिस्तीन और इजरायल में चल रही है। आयशा जैसेे कई लोग इस लड़ाई में दम तोड़ चुके हैं।
Advertisement