Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पलवल को 'मनोहर' सौगात

NULL

02:14 PM Aug 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल जिला में 98 करोड़ 9 लाख 40 हजार रूपये लागत की विभिन्न 14 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने जनता दरबार में लोगों की शिकातयों को मौके पर ही समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं कई अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक टेकचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाकार दीपक मंगला, हरियाणा भूमि सुधार बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज मौजूद थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पलवल मे सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 40 करोड़ 76 लाख 75 हजार रुपये लागत की विभिन्न 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और कुल 57 करोड़ 32 लाख 65 हजार रुपये लागत की विभिन्न 10 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पलवल जिला मु यमंत्री के आर्शीवाद से निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मु यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने सीएम का पलवल आगमन पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित की गई विभिन्न 4 परियोजनाओं में कुल 15 करोड़ 54 लाख 13 लाख रूपये लागत से निर्मित बहुतकनीकि संस्थान,मंडकोला, कुल 12 करोड़ 72 लाख 62 हजार रुपये लागत से निर्मित राजकीय महिला महाविद्यालय, हथीन, कुल 9 करोड रूपये लागत से नागरिक अस्पताल, पलवल में निर्मित जी एन एम ट्रैनिंग स्कूल व नर्सिंग होम तथा कुल 3 करोड़ 50 लाख रूपये लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पलवल में निर्मित एस सी एस टी विंग शामिल हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई विभिन्न 10 परियोजनाओं में कुल 11 करोड़ 66 लाख 90 हजार रूपये लागत की हथीन कस्बे की पेयजलापूर्ति योजना का संवर्धन, कुल 9 करोड़ 30 लाख रूपये लागत की 66 के वी सबस्टेशन, हंसापुर, कुल 8 करोड़ 73 लाख 67 हजार रुपये लागत से परिवहन डिपो,पलवल में कार्यशाला व अतिरिक्त 3 खंडों का निर्माण, कुल 8 करोड़ 24 लाख रूपये लागत की पेयजलापूर्ति योजना (गाँव: पेंगतलू) का संवर्धन, कुल 4 करोड़ 94 लाख रूपये की हथीन खंड के कुल 12 गांवों में जलापूर्ति सुधार के लिए खिल्लुका गांव में निर्मित की किए जाने वाले इंटरमीजिएट बूसिं्टग स्टेशन, कुल 4 करोड़ 62 लाख 15 हजार रूपये लागत से पलवल में निर्मित किया जाने वाला विश्राम गृह,कुल 3 करोड़ 25 लाख रूपये लागत से नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में निर्मित किया जाने वाला सुविधा केंद्र, कुल 2 करोड़ 48 लाख 13 लाख रूपये लागत से गुरावडी गांव के निकट यमुना नदी पर निर्मित किया जाने लाला पैंटून पुल, कुल 2 करोड़ 18 लाख 80 हजार रूपये लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पलवल में निर्मित किया जाने वाला बहुउद्देशीय सभागार व कुल 1 करोड़ 90 लाख रूपये लागत से पलवल के मदनलाल धींगडा भवन का पुनरूद्धार शामिल हैं। इस मौके पर मु यमंत्री मनोहरलाल ने पंचायत भवन में जनता दरबार के तहत लागों की समस्याऐं सुनी और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, जिला प्रवक्ता हरेन्द्र तेवतिया, पूर्व विधायक रामरतन सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

– भगत सिहं, देशपाल सौरोत

Advertisement
Advertisement
Next Article