ड्रग केस में BJP नेता पामेला गोस्वामी का दावा - राकेश सिंह ने मुझे फंसाने की साजिश रची
कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी नेता राकेश सिंह ने उन्हें फंसाने की साजिश रची थी।
12:25 PM Feb 26, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
Advertisement
कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी नेता राकेश सिंह ने उन्हें फंसाने की साजिश रची थी।
Advertisement
गोस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि सिंह ने उनकी कार में प्रतिबंधित पदार्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया था। गोस्वामी को मादक पदार्थ जब्ती मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया।
भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य सिंह को पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थ जब्ती मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था।
गोस्वामी को गत 19 फरवरी को उनके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, “पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है और मुझे कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।”अदालत ने गोस्वामी को चार मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
इस बीच, कोलकाता पुलिस के मादक पदार्थ प्रकोष्ठ ने अलीपुर में सिंह के आवास के पास एक निर्माणाधीन मकान में तलाशी ली।
Advertisement

Join Channel