For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Panchayat’ ने बदली किस्मत… लेकिन करियर पर लगा ब्रेक, कास्टिंग काउच पर विधायक जी की बिटिया का छलका दर्द!

07:52 AM Jul 15, 2025 IST | Tamanna Choudhary
‘panchayat’ ने बदली किस्मत… लेकिन करियर पर लगा ब्रेक  कास्टिंग काउच पर विधायक जी की बिटिया का छलका दर्द

सबसे सफल भारतीय सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) ने हर किरदार को घर-घर में मशहूर कर दिया है। सचिव जी (Sachiv Ji), रिंकी (Rinki) , प्रधानजी (Pradhan Ji)  और यहां तक कि बिनोद (Binod) तक की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। लेकिन इस सीरीज (Series) की भारी सफलता के बीच एक ऐसा चेहरा है, जिसे फेम तो मिला लेकिन करियर में कोई खास बदलाव नहीं आया। हम बात कर रहे हैं विधायक जी की बेटी चित्रा सिंह (Chitra Singh) का रोल निभाने वाली किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) की। पंचायत 3 और 4 में उनकी सादगी और मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीता, खासकर वह सीन जब रिंकी और चित्रा के बीच कचौरी को लेकर झगड़ा होता है। लेकिन असल जिंदगी में किरणदीप का सफर इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने खुद खुलासा किया कि इस शो की सफलता के बावजूद उन्हें कोई नया ऑफर नहीं मिला। इतना ही नहीं, उन्होंने एक कास्टिंग काउच का दर्दनाक किस्सा भी सुनाया, जिसने उनके करियर की दिशा बदल दी।

Panchayat
पंचायत को लोगों ने किया पसंद

पंचायत सीरीज की सफलता

अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत’ आज ओटीटी की सबसे सफल भारतीय सीरीज मानी जाती है। 2020 में लॉकडाउन के दौरान जब इसका पहला सीजन आया, तभी से यह दर्शकों की पहली पसंद बन गई। हर नए सीजन के साथ इस सीरीज की लोकप्रियता बढ़ती गई, और अब इसका चौथा सीजन भी दर्शकों के बीच छाया हुआ है। सचिव जी, प्रधानजी, रिंकी, बिनोद और बनराकस जैसे किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। लेकिन इस सीरीज की जबरदस्त सफलता का फायदा इसके एक अहम किरदार को नहीं मिल पाया। हम बात कर रहे हैं विधायक जी की बेटी चित्रा सिंह का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस किरणदीप कौर की।

Kirandeep Kaur
विधायक की बेटी का निभाया रोल

विधायक जी की बेटी का किरदार और लोकप्रियता

किरणदीप कौर ने पंचायत के तीसरे और चौथे सीजन में एंट्री की। उनका किरदार सीरीज में भले ही ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन उनकी सादगी और खूबसूरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पंचायत 4 में उनका एक खास सीन दर्शकों को खूब पसंद आया। इसमें दिखाया गया कि जब रिंकी कचौरी खरीद रही होती है, तो विधायक जी की बेटी भी वही कचौरी लेना चाहती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हल्का-फुल्का झगड़ा हो जाता है। इस छोटे से सीन में भी किरणदीप की एक्टिंग ने फैंस को काफी इंप्रेस किया।

सीरीज की सफलता का फायदा नहीं मिला

हाल ही में किरणदीप कौर ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि ‘पंचायत’ ने उन्हें पहचान तो दिला दी, लेकिन काम नहीं। किरणदीप ने कहा-“फेम तो मिला, लेकिन काम नहीं। विधायक की बेटी का टैग मिला है बस। अभी तक, काम के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया। मेरा स्ट्रगल अभी भी जारी है।” सीरीज की अपार सफलता के बावजूद किरणदीप को नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर नहीं मिल रहे, जिससे वह थोड़ी निराश भी हैं।

Kirandeep Kaur
काम न मिलने को लेकर छलका दर्द

कास्टिंग काउच का दर्दनाक अनुभव

किरणदीप ने बातचीत में अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक बड़ी घटना का खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि एक बार एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग मैनेजर ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी।किरणदीप ने बिना डरे इस घटना की शिकायत की। नतीजा यह हुआ कि उस कास्टिंग मैनेजर को उसकी नौकरी से निकाल दिया गया। किरणदीप ने कहा कि इंडस्ट्री में कामयाबी पाना आसान नहीं है और यहां स्ट्रगल के साथ-साथ कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

किरणदीप कौर की निजी जिंदगी और पिछला काम

किरणदीप कौर एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनका जन्म मेघालय में हुआ था। वह रियल लाइफ में काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। चाहे साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, किरणदीप हर लुक में कमाल लगती हैं। पंचायत से पहले वह हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ में भी नजर आ चुकी हैं।

सादगी ने जीता सबका दिल

आगे का सफर

भले ही पंचायत 4 में किरणदीप का रोल कुछ सेकेंड्स का रहा हो, लेकिन दर्शकों ने उन्हें नोटिस जरूर किया। उनकी सादगी और एक्टिंग स्किल्स ने फैंस का दिल जीता है। अब देखना ये है कि आने वाले समय में क्या उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स और फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है या नहीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×