Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार के 533 प्रखंडों में पंचायत सरकार भवन का होगा निर्माण: सम्राट चौधरी

मनेर के बलुआ पंचायत स्थित कठौतिया खुर्द गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने किया।

03:41 AM Jul 23, 2022 IST | Desk Team

मनेर के बलुआ पंचायत स्थित कठौतिया खुर्द गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने किया।

मनेर , (पंजाब केसरी): मनेर के बलुआ पंचायत स्थित कठौतिया खुर्द गांव में  पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सूबे के पंचायती राज मंत्री   सम्राट चौधरी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद, मुखिया माधुरी देवी, समाजसेवी प्राणेश कुमार एवं समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने माननीय मंत्री सम्राट चौधरी के साथ संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।  उद्घाटन भाषण में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पूरे 5 साल में 25 हजार करोड़ बिहार के पंचायतों में फंड दी जाएगी जिससे की पंचायतों का कायाकल्प हो सके। अप्रोच रोड छोटे- छोटे गली, नाली का भी उसमें निदान किया जाएगा।शुद्ध पेयजल का प्रत्येक घरों में व्यवस्था कराई जाएगी। 533 प्रखंडों में इसी वित्तीय वर्ष में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराई जाएगी। पंचायत सरकार भवन में डिजिटल पुस्तकालय का भी निर्माण में कराया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं, आम लोगों एवं गाँव की सुरक्षा के लिए अब हर गली में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत सेवक रहेंगे। ताकि लोगों का काम सहूलियत से हो सके।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया परमेश्वर सिंह उर्फ लल्लू सिंह एवं मंच संचालन मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने किया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक राय, उपाध्यक्ष लाल किशोर, पूर्व नगर अध्यक्ष विद्याधर विनोद, पूर्व मुखिया लक्ष्मणधारी सिंह उर्फ टीपू सिंह, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र पटेल, समिति सदस्य संतोष पासवान, जदयू नेता चंदन पटेल, समाजसेवी अनिल कुमार, दिनेश राय, बोध नाथ यादव, संजय सिंह साधु, भाजपा नेता दीपक कुमार, सरपंच सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
Next Article