Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बलात्कार मामले में पीड़िता से बोली पंचायत - 50 हजार लो, 5 जूते मारो और मामला खत्म

महाराजगंज जिले की एक ग्राम पंचायत ने हाल ही में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी को पांच चप्पल थप्पड़ मारने के लिए कहा।

04:13 PM Jun 30, 2021 IST | Ujjwal Jain

महाराजगंज जिले की एक ग्राम पंचायत ने हाल ही में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी को पांच चप्पल थप्पड़ मारने के लिए कहा।

महाराजगंज जिले की एक ग्राम पंचायत ने हाल ही में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी को पांच चप्पल थप्पड़ मारने के लिए कहा। साथ ही, आरोपी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। पीड़ित लड़की के परिवार ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार करते हुए पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। 
Advertisement
एसपी महाराजगंज ने मंगलवार को पुलिस को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बच्ची का बयान दर्ज कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोठीभर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की की मां ने ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया है। 
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पंचायत ने 23 जून को लड़की से कहा कि वह आरोपी से 50 हजार रुपये लेकर पंचायत सदस्यों के सामने पांच बार थप्पड़ मारकर मामला सुलझाए। हालांकि, लड़की के परिवार ने फैसला मानने से इनकार कर दिया और 24 जून को कोठीभरी पुलिस से संपर्क किया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 
बाद में परिवार ने पंचायत के फैसले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराने और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करने का निर्देश दिया। एसपी ने संवाददाताओं से कहा, “मेडिकल टेस्ट में रेप की रिपोर्ट आने पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी “
Advertisement
Next Article