पंचकूला: अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड मंजूर
पंचकूला में अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड मंजूर
पंचकूला/17 डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। 15 फरवरी की देर रात डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पिंजौर के आस-पास के क्षेत्र में गश्त पर थी तभी गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ नानकपुर गांव के पशु अस्पताल के पास सडक पर खडा है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ की टीम एएसआई गोपाल की अगुवाई में बताए गए स्थान पर पहुंची व युवक को घेरा डालकर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान चरणजीत उर्फ प्रिंस उर्फ घोड़ा पुत्र गुरमुख सोढ़ी वासी गांव नानकपुर रखवाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला के रुप में हुई।
तलाशी लेने पर युवक से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। पिस्टल की बैरल की लम्बाई 8 सै0मी0, बाडी की लम्बाई 14 सै0मी0, मुठ की लम्बाई 8.5, सै0मी0 व बैरल से मुठ तक की तिरछी लम्बाई 18 सै0मी0 पाई गई व मैगजीन की पैमाईश करने पर मैगजीन का छोटा महराव 9.5 सै0मी0 बडा महराव 10 से0मी0 व चौडाई 2 सै0मी0 है। पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नही कर सका।
युवक के खिलाफ थाना पिंजौर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को 16 फरवरी को माननीय अदालत में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य जानकारियां जुटाई जाएगी ।