पंचकूला की विशेष अदालत ने हनीप्रीत और सुखदीप कौर को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
NULL
हनीप्रीत की 3 दिन पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया। पेशी में कोर्ट ने हनीप्रीत को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया है। साथ ही, हनीप्रीत और उसकी साथी सुखदीप कौर को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है। कोर्ट ने इन्हे 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
वही, पुलिस ने जिला अदालत, पंचकूला को बताया कि हनीप्रीत से एक मोबाइल से बरामद किया गया था, लेकिन कोई लैपटॉप पुनर्प्राप्त नहीं हुआ।
इससे पहले हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने आज हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से आमने-सामने बैठाकर कई घंटो तक पूछताछ की। उसके बाद हनीप्रीत को पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगे जाने पर, कोर्ट ने उसे 10 दिन के लिए जेल भेजने का फरमान सुना दिया।
अब कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारी हनीप्रीत को लेकर अंबाला जेल जाएंगे। लेकिन इससे पहले तमाम सरकारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। जबकि उससे पहले भी वह 6 दिनों से पुलिस रिमांड पर थी। लेकिन पुलिस हनीप्रीत से कुछ खास नहीं उगलवा पाई है।